Yuvraj Singh came out in support of Virat Kohli and Rohit Sharma his father Yograj Singh had criticized him | विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा यह महान क्रिकेटर, पिता ने की थी आलोचना

admin

Yuvraj Singh came out in support of Virat Kohli and Rohit Sharma his father Yograj Singh had criticized him | विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरा यह महान क्रिकेटर, पिता ने की थी आलोचना



Virat Kohli, Rohit Sharma: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-2 से हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने दोनों खिलाड़ियों का खुलकर समर्थन किया है. कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने के अलावा कुछ खास नहीं कर पाए. वह आखिरी 4 मैचों में बुरी तरह फ्लॉप हो गए. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के लिए तरस रहे थे. उन्होंने बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया. फिर भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में तो उन्होंने प्लेइंग-11 से खुद को ही बाहर कर लिया था.
युवराज ने किया बचाव
युवराज ने खुलकर विराट और रोहित का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने देश के लिए काफी कुछ किया है. उसे हमें भूलना नहीं चाहिए. वहीं, रविवार को उनके पिता योगराज सिंह ने विराट की आलोचना की थी. योगराज ने विराट और रोहित समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के एक तरह के गलत शॉट्स पर आउट होने पर कहा, ”गेम से बड़ा कोई खिलाड़ी नही है. विराट कोहली को बताना चाहिए था कि इस शॉट्स को ना खेलें.” उन्होंने सचिन तेंदुलकर की उदहारण देते हुए कहा था, ”सचिन जब ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बना पा रहे थे तो उन्होंने कवरड्राइव खेलना छोड़ दिया था.”
युवराज सिंह ने क्या-क्या कहा?
टीबीसीपीएल (टेनिस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग) के लॉन्च इवेंट में मौजूद युवराज सिंह ने कहा, ”पिछले पांच-छह सालों में भारत ने जो हासिल किया है, उस पर गौर करें. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार जीत हासिल की है. मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य टीम ने ऐसा किया है. हम रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे महान खिलाड़ियों के बारे में बुरी बातें कह रहे हैं…हम भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. जब खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी आलोचना करना बहुत आसान होता है. मेरा काम अपने दोस्तों…भाइयों का समर्थन करना है. इन क्रिकेटरों ने मुझसे ज्यादा क्रिकेट खेला है और मेरे लिए वे मेरे परिवार हैं.”
ये भी पढ़ें: ‘अगर वह तमिलनाडु…’, टीम इंडिया के स्टार पर इस पूर्व क्रिकेटर को आया गुस्सा, लगाया भेदभाव का आरोप
उपलब्धियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
युवराज सिंह ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विफलता से सबक सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. युवराज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विराट और रोहित के खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
 

— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
 
ये भी पढ़ें: 7 मैच, 613 रन…गेंदबाजों को बुरी तरह पीट रहा यह खूंखार बल्लेबाज, IPL ऑक्शन में नहीं मिला था भाव
खिलाड़ियों को समर्थन की जरूरत
कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. युवराज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को समर्थन देने की जरूरत है, खासकर जब वे मुश्किल दौर से गुजर रहे हों. उन्होंने कहा कि आलोचना करने के बजाय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें.



Source link