युवक पर फिदा हो गईं 2 महिला IAS, खास ट्रिक से जीतता था दिल, सच्चाई जान उड़ गई अफसरों की नींद – 2 lady IAS fell in love with man madly who used to make relations with woman officers implausibly in hardoi police got Surprised to know modus operandi

admin

मंडी में बदल रहा मौसम, बारिश न होने से लोगों की बढ़ रही मुश्किलें, जानें वजह

Last Updated:February 04, 2025, 22:33 ISTHardoi Latest News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के भगवानपुर मुफरिद गांव के युवक हरिकेश पांडेय को गिरफ्तार किया है. हरिकेश पांडेय पर दो-दो महिला आईएएस अधिकारी फिदा थीं. आरोपी लग्जरी ला…और पढ़ेंUP News : हरदोई पुलिस ने दो महिला आईएएस को शांदी का झांसा देकर ठगने वाले हरिकेश पांडेय को किया गिरफ्तार…हाइलाइट्सहरदोई पुलिस ने शातिर ठग हरिकेश पांडेय को गिरफ्तार किया.आरोपी ने फर्जी आईएएस बनकर महिला अधिकारियों को ठगा.पुलिस ने फर्जी दस्तावेज और नकदी बरामद की.हरदोई. हरदोई पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को आईएएस अधिकारी बताकर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर ठग रहा था. आरोपी हरिकेश पांडेय ने अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडेय के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया. खुद को हरदोई का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताकर महिला अधिकारियों से संपर्क किया. जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड और बैंक पासबुक तैयार कर रखे थे. 11 फरवरी 2024 को उसने एक पीड़िता से संपर्क कर नई नियुक्ति और वेतन न मिलने का बहाना बनाकर 1 लाख रुपये नकद और 1.23 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद उसने हरदोई से कासगंज ट्रांसफर की झूठी कहानी बना दी.

आरोपी की पहचान हरिकेश पांडे के रूप में हुई है. वह प्रतापगढ़ जिले के भगवानपुर मुफरिद गांव का रहने वाला है. आरोपी खुद को आईएएस अधिकारी बताकर महिला अधिकारियों को शादी का झांसा देकर ठगी करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने shaadi.com पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. खुद को हरदोई में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात बताया. उसने उन्नाव में कार्यरत एक महिला अधिकारी को शादी का झांसा दिया.

मंडप में पहुंचा दुल्हन का पिता, बताई ऐसी मजबूरी, रोने लगा दूल्हा, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने

सैलरी न मिलने का बहाना बनाकर उससे 1 लाख कैश और 1,23,253 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. कुछ समय बाद आरोपी ने महिला अधिकारी से कहा कि उसका ट्रांसफर हरदोई से कासगंज हो गया है. इससे महिला अधिकारी को शक हुआ. जब उसने पड़ताल की तो पता चला कि हरदोई में कोई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इस नाम का नहीं है. इसके बाद उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी ने लखनऊ में भी एक महिला अधिकारी को इसी तरह ठगा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से फर्जी आईएएस नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड, पासबुक और डीएम हरदोई के साथ एडिट की गई फोटो बरामद की.

बड़े अरमान से ज्वाइनिंग के लिए BSF ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे 9 युवक, जैसे ही दिखाए डॉक्यूमेंट, दौड़ती आई पुलिस

एसपी नीरज कुमार जादौन के अनुसार, आरोपी ने एक पड़ोसी जिले की महिला अधिकारी और लखनऊ में तैनात एक अन्य महिला अधिकारी को भी अपना शिकार बनाया. मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे और आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी. पुलिस अब आरोपी के अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है.

भतीजे के साथ SP ऑफिस पहुंची चाची, बोली – ‘तीन साल से हम दोनों…’ जिद देख पुलिस के उड़े होश

आरोपी हरिकेश पांडेय ने बताया, ‘उस समय मेरे छोटे भाई की तबीयत खराब थी. ऐसे में मैंने आईएएस बताकर महिला अधिकारी से पैसे लिए थे. वो भी उधार लिए थे. 1.52 लाख रुपये लिए थे. मैंने खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताया था. मैंने उसको बताया था कि मैं पैसे वापस करूंगा.’

रात में हाइवे से गुजर रहे थे SP, ड्यूटी पर दिखे 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, दोनों को ले गए थाने, DGP ऑफिस में मची भागमभाग

हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया, ‘महिला आईएएस अधिकारी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जांच के आधार पर हरिकेश पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी फर्जी आईडी बना रखी थी. आरोपी खुद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताता था. आरोपी ने महिला अधिकारी से 2.10 लाख रुपये की ठगी की थी. जांच में सामने आया है कि लखनऊ की एक महिला अधिकारी को भी आरोपी ने ठगा था.’
Location :Hardoi,Uttar PradeshFirst Published :February 04, 2025, 22:17 ISThomeuttar-pradeshयुवक पर फिदा हो गईं 2 महिला IAS, लुटाया सबकुछ, सच्चाई जान उड़ गई अफसरों की नींद

Source link