Last Updated:April 14, 2025, 21:43 ISTEtawah Latest News: यूपी के इटावा में युवक की मौत पर छोटा भाई खूब रोया. 7 दिन बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बड़े भाई के मौत के पीछे की ऐसी कहानी बताई जिसे सुन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. छोटा भाई निकला बड़े भाई का हत्यारा. हाइलाइट्सछोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की.प्रेमिका से शादी के लिए भाई को मारा.पुलिस ने 7 दिन बाद सच्चाई उजागर की.इटावा. प्रेमिका से शादी करने से इंकार करने पर गुस्से में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार दी. मौके पर युवक की मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव के ही अपने दो विरोधियों के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवा दिया. लेकिन पुलिस को पीड़ित परिवार की ओर से बताई गई हत्याकांड की थ्योरी समझ नहीं आई. यह सनसनीखेज वारदात की घटना यूपी के इटावा जिले से सामने आई है. वारदात भी ऐसी थी कि पुलिस के होश उड़े हुए थे.
8 और 9 अप्रैल की दरम्यानी रात इटावा जिले के भरथना इलाके के नगला मुलु गांव में घर के बाहर तख्त पर सो रहे लाल सिंह नामक युवक की दो गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची और पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान लिए गए तो पुलिस को पीड़ित परिवार हत्या की थ्योरी पर संदेह प्रकट हुआ. इस आधार पर पुलिस ने मृतक युवक के भाई सिंटू को हिरासत में ले लिया. उसके बाद जो कुछ सामने आया उससे पुलिस के होश उड़ गए.
कड़ाई से हुई पुलिस पूछताछ में सिंटू ने पुलिस के सामने हत्याकांड का सारा सच उगल दिया. लाल सिंह की हत्या में रमाकान्त पुत्र भागीरथ और अवनीश पुत्र सुघर सिंह पैसे के लेनदेन ओर जमीनी विवाद में एकराय होकर हत्या करने की बात कही गई थी. 30 साल के लाल सिंह के छोटे भाई सिन्टू ने बताया कि उसका बड़ा भाई मेटाश्योर कम्पनी में काम करता था और शेयर बाजार में क्रिफ्टो करेन्सी और बिट क्वाईन आदि में भी पैसे लगाते था. जो भी प्राइवेट काम मिल जाता वह कर लेता था.
कुछ समय पहले उन्होंने टावर लगवाने का भी काम किया था और वो जेसीबी मशीन पर ऑपरेटर का काम करता हूं. वो एक लड़की से बात करता था. उसने अपने नाम से सिम लेकर स्मार्टवॉच में डालकर उस लड़की को बात करने के लिये दे रखी थी. वो उस लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन बड़ा भाई लालसिंह उस लड़की से बात करने और शादी करने के लिये मना करता था. कहता था कि अगर तू उस लड़की से शादी करेगा तो तुझे जान से मार दूंगा. उसके भाई ने उस लड़की के घरवालों को बता दिया था कि तुम्हारी लड़की मेरे भाई सिन्टू से बात करती है.
8 और 9 अप्रैल को करीब 9 बजे उसके भाई लाल सिंह ने उसका फोन चैक कर लिया और कहा कि सिन्टू यह किसका नम्बर है. तभी उस लड़की की कॉल भी आ गयी थी, जिस पर सिन्टू नाम लिखा आ रहा था. यह नंबर उसी लड़की का था. यह जान सिंटू का भाई गाली-गलौज कर बोला कि तू नहीं सुधरेगा और धमकी भी दी कि तेरी शादी उससे नहीं होने दूंगा तो मैंने कहा कि मैं उसी से बात करूंगा और उसी से शादी करूंगा.
इसी बात को लेकर मैने ठान लिया था कि जो भी हमारी शादी के बीच में आयेगा उसे मैं मार दूंगा. रात करीब एक बजे बड़ा भाई लाल सिंह घर के बरामदे में सो रहा था और वहीं पास में ही दादी चारपाई पर सो रही थी तभी उसने मौका देखकर बक्से से तमन्चा निकालकर लाया और घर की बिजली का तार हटा दिया था, जिससे अंधेरा हो गया था और उसने तमन्चे से अपने बड़े भाई लाल सिंह के सिर में दो गोली मार दी. जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद तुरन्त बिजली का तार जोड़ दिया था और तमंचा, गोली साथ में भाई के दोनों मोबाइल को लेकर गांव के पास स्थित सेंगर नदी में अलग-अलग जगह फेंक दिया.
अपने भाई के मोबाइल की सिम पिन से निकालकर मोबाइल में उल्टी डाल दी. एक खोखा कारतूस उसी तमंचे में फसा रहा था. सिंटू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे, 1 खोखा कारतूस 315 बोर को बरामद कर किया. इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस अनसुलझे हत्याकांड से पर्दा हटाने वाली पुलिस टीम को 15000 का इनाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को सिंटू ने कई दफा गुमराह भी किया है.
इस हत्याकांड का सबसे दुखद पहलू यह रहा कि अपने बड़े भाई लाल सिंह की हत्या का आरोपी सिंटू हत्या के बाद लगातार मीडिया में हत्या की कहानी सुना कर इंटरव्यू दे रहा था. हर कोई सिंटू को ही पीड़ित मना कर चल रहा था लेकिन जब पुलिस ने सच खोला तो लाल सिंह हत्याकांड से पूरी तरह से पर्दा उठ गया. असल में मेटाश्योर कंपनी में काम करने वाले युवक लाल सिंह की दो गोली मारकर हत्या हो जाती है. परिजनों की ओर से नामजद लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का शक जताया जाता है. लाल सिंह के पिता सुरेश सिंह के प्रार्थना पत्र के आधार पर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ हत्या और दलित एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. पुलिस भी यह नहीं समझ पा रही थी कि आखिरी सच क्या है इस सच को बाहर लाने के लिए पुलिस को 7 दिन का समय लगा.
Location :Etawah,Etawah,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 21:43 ISThomeuttar-pradeshबड़े भाईया की मौत पर खूब रोया छोटा भाई, 7 दिन बाद पुलिस ने खोला राज, और फिर…