युवी-सूर्या ने दिया गुरुमंत्र… खूंखार बल्लेबाज अकेला 8 गेंदबाजों पर भारी, यूं लिखी जीत की इबारत| Hindi News

admin

युवी-सूर्या ने दिया गुरुमंत्र... खूंखार बल्लेबाज अकेला 8 गेंदबाजों पर भारी, यूं लिखी जीत की इबारत| Hindi News



RR vs RCB: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में आखिरकार अपनी गरज दिखा दी है. उन्होंने शनिवार को ताबड़तोड़ अंदाज में 141 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. इस पारी के बाद उन्होंने इसका क्रेडिट अपने मार्गदर्शक युवराज सिंह और भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया. दोनों ने खराब दौर में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. 
छोटा पड़ा 246 रन का लक्ष्य
अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शनिवार को यहां 55 गेंद पर 141 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के देखने को मिले. हैदराबाद के सामने 246 रन का विशालकाय लक्ष्य भी मामूली नजर आया. टीम ने मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की. अभिषेक आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था. सनराइजर्स की टीम को छह दिन का ब्रेक मिला था लेकिन अभिषेक इनमें से चार दिन बुखार से पीड़ित रहे.
क्या बोले अभिषेक शर्मा?
अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो जब भी मैं सुबह जागता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं. आज मेरे मन में ऐसा ही विचार आया कि अगर मैं कुछ खास करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा. सौभाग्य से आज का दिन मेरा था. ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन से बीमार था। मुझे बुखार था लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार जैसे लोग हैं जो लगातार फोन करके मेरा हौसला बढ़ाते रहे.’
ये भी पढ़ें… RR vs RCB: आरसीबी की ग्रीन जर्सी में क्या है खास, जयपुर में क्यों नहीं पहनी लाल जर्सी? कप्तान ने बताई वजह
अच्छी पारी का था प्रेशर
अभिषेक ने आगे कहा, ‘अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह झूठ होगा. निश्चित तौर पर तीन चार पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का दबाव था, विशेष कर तब जब कि आपकी टीम लगातार हार रही हो। लेकिन टीम का हर खिलाड़ी लगातार चार मैच में हार के बाद वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध था.’



Source link