आदित्य कृष्ण/अमेठी. अमेठी के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए और उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए 18 अगस्त को अमेठी जनपद में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में सैकड़ों कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. रोजगार मेला सैठा, अठेहा रोड पर विकास भवन दफ्तर के ठीक पीछे आईटीआई संस्थान में आयोजित होगा. सुबह 10 शुरू होने वाला मेला शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
इस रोजगार मेले में अलग-अलग स्थानों से कंपनी आएंगी रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में ब्राइट फ्यूचर पतंजलि आरोग्य सेल, पुखराज हेल्थ केयर, पीपल ट्री ऑर्गेनिक, हुंडई लिमिटेड, महिंद्रा ऑटो लिमिटेड, मारुति सुजुकी ऑटो लिमिटेड के साथ अन्य भी कंपनिया रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी.मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र अपना बायोडाटा के साथ आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखने होंगे. कंपनी द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार मेला स्थल पर ही आवेदन लिया जाएगा.
आवेदन करने के लिए इन कागजात की होगी जरूरतइसके साथ ही वहीं पर उनका मौखिक टेस्ट कर इन्हें अलग-अलग शहरों के लिए नौकरियां दी जाएगी. सभी कंपनियों में 8 हजार से लेकर बीस हजार तक की तनख्वाह भी दी जाएगी. कंपनियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को अमेठी के साथ-साथ फैजाबाद, गुड़गांव, राजस्थान,सुल्तानपुर, जौनपुर के साथ अलग-अलग शहरों में नौकरियां दी जाएंगी.
आपको बता दें कि अमेठी जनपद के गौरीगंज जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 18 वर्षों से 35 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थियों को 10वीं 12वीं स्नातक के साथ आईटीआई उत्तरण होना जरूरी है. अभ्यर्थी अपने आवेदन sewayojan.up.nic.in पर अपनी इन योग्यताओं के आधार पर भेज सकते हैं.
युवाओं को रोजगार से जोड़ने का है उद्देश्यरोजगार मेले को लेकर सहायक सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि यह रोजगार मेला युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया जाता है. अब तक सैकड़ों बार इस मेले का आयोजन किया जा चुका है.
.Tags: Jobs 18, Local18, Uttarpradesh news, अमेठीFIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 22:18 IST
Source link