संजय यादव / बाराबंकी : फलों की खेती से भी किसानों को खूब लाभ होता है. पपीता आम, ड्रैगन फ्रूट सेब यह कुछ ऐसे फल हैं जो काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं. इन फलों की खेती से किसानों को आर्थिक तौर पर काफी लाभ होता है. इन फलों के अलावा भी ऐसे कई फल हैं, जो किसानों को लाखों का मुनाफा देते हैं. पहले जिनकी काफी कम खेती होती थी, वहीं अब इन फलों की खूब खेती की जा रही है. ऐसा ही एक फल है केला. जिससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है. जिले का एक युवा किसान केले की खेती कर लाखों का मुनाफा कमा रहा है.इस युवा किसान ने केले की खेती से लागत के हिसाब से काफी अच्छा फायदा हो रहा है. वह कई सालों से केले की खेती कर लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा है. जनपद बाराबंकी के पारा गांव के रहने वाले युवा किसान अमन कुमार केले की खेती से एक फसल पर एक से डेढ़ लाख रुपए तक मुनाफा कमा रहा है.युवा किसान अमन कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि वैसे तो मैं ज्यादातर सब्जियों की खेती करता हूं पर इधर दो सालों से केले की खेती कर रहा हूं. क्योंकि केले की खेती से जो मुनाफा होता है वह अन्य फसलों से काफी ज्यादा होता है. इस समय हमारे पास दो बीघे में कैंडिला कंपनी का केला लगा है. जिसमें अच्छा फायदा हो रहा है. इस खेती में जो लागत है करीब एक बीघे में 20 से 22 हजार रुपए आती है और मुनाफा करीब एक से डेढ़ लाख रुपये तक हो जाता है. यह इस केले की खास बात यह है कि यह अन्य केले के मुकाबले इसकी पैदावार अच्छी होती है और यह खाने में भी काफी मिठा होता है. इसकी मोटाई और लंबाई भी काफी अच्छी होती है. इसलिए इसकी मांग काफी ज्यादा है. इसका जो पौधा होता है हम बाहर से मांगते हैं, जो हमें 16 से 17 रुपए का एक पौधा पड़ता है और इसको एक बार लगाने के बाद 3 सालो तक फसल मिलती रहती है.केले की खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले खेत की दो बार जुताई की जाती है. फिर खेत बराबर करके 3 से 4 फिट की दूरी पर गड्ढे खोदे जाते हैं. फिर इसमें गोबर की खाद को डाला जाता है. उसके बाद केले के पौधे लगाए जाते हैं. फिर इसकी सिंचाई बराबर की जाती है . जिससे पेड़ जल्दी तैयार हो जाता है. केले के पौधे लगाने के बाद लगभग 13 से 14 महीने में फसल तैयार हो जाती है.FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 11:18 IST