बेगमपुल स्टेशन से नॉर्थ शाफ्ट की ओर जाते हुए आरआरटीएस ट्रेनें रैम्प के जरिये एमईएस कॉलोनी स्टेशन पर एलिवेटेड हो जाएंगी. तीसरी टनल बोरिंग मशीन (सुदर्शन) द्वारा टनल के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया है. यह टनल बोरिंग मशीन नॉर्थ शाफ्ट, गांधी पार्क से बेगुमपुल तक के लगभग 700 मीटर सुरंग का निर्माण करेगी. नॉर्थ शाफ्ट, गांधी पार्क से बेगमपुल की ओर समानान्तर 2 टनल बनाई जाएंगी, जिनमें से यह पहली टनल है जिसके लिए कार्य प्रारम्भ हुआ है. नॉर्थ शाफ्ट, गांधी पार्क पर करीब 17 मीटर की गहराई में टीबीएम लॉन्चिंग शाफ्ट बनाई गयी है जिसमे टीबीएम के विभिन्न पार्ट्स जैसे, कटर हेड, फ्रंट शील्ड, मिडिल शील्ड, टेल शील्ड, इरेक्टर, स्क्रू कंवेयर आदि को नीचे उतार कर अससेंबल किया गया है.
Source link