यशस्वी से ‘बदला’ लेकर बोले मिचेल स्टार्क, क्या जायसवाल अब तोड़ पाएंगे ये घमंड?| Hindi News

admin

यशस्वी से 'बदला' लेकर बोले मिचेल स्टार्क, क्या जायसवाल अब तोड़ पाएंगे ये घमंड?| Hindi News



India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के पहले दिन के हीरो मिचेल स्टार्क साबित हुए. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी. पहला शिकार यशस्वी थे जिन्हें स्टार्क ने खाता भी नहीं खोलने दिया. गोल्डन डक का शिकार हुए जायसवाल के आउट होने के बाद स्टार्क के आक्रामक सेलीब्रेशन में पर्थ टेस्ट का बदला साफ नजर आ रहा था. दिन के खेल के बाद स्टार्क ने इस विकेट पर अपना रिएक्शन दिया दिया है. 
पर्थ टेस्ट में आए थे आमने-सामने
पर्थ में यशस्वी और जायसवाल आमने-सामने नजर आए थे. जायसवाल ने स्टार्क पर एक छक्का जमाने के बाद एक तीखा टोंट मारा था. उन्होंने कहा, ‘यह काफी स्लो है..’ उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट से पहले साफ किया था कि उन्होंने यशस्वी को यह कहते हुए नहीं सुना था. लेकिन एडिलेड टेस्ट में स्टार्क अलग लय में नजर आए. उन्होंने पहले दिन ही 6 विकेट अपने नाम किए. यशस्वी के विकेट की प्लानिंग के बारे में स्टार्क ने चुप्पी तोड़ी है. 
क्या बोले स्टार्क?
यशस्वी के विकेट के बारे में प्लानिंग को लेकर स्टार्क ने कहा, ‘स्टंप और पैड को टारगेट करना ही प्लान था बाकी कुछ खास नहीं. पिछले कुछ समय से यही मेरी भूमिका रही है. स्टंप पर हमला करना और शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश करना. हम जानते हैं कि इस बल्लेबाजी लाइनअप में शुरुआती बढ़त बनाना कितना महत्वपूर्ण है. यह हमेशा शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है. ये एक बड़ी सीरीज है.’
180 रन पर सिमटी टीम इंडिया
भारतीय टीम पहली पारी में महज 180 के स्कोर पर सिमट गई. बोलैंड और कमिंस के खाते 2-2 विकेट आए. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी बैटिंग में दमखम दिखाया. दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 86 रन के स्कोर पर 1 विकेट खोकर 86 रन टांग दिए हैं. 



Source link