Yashasvi Jaiswal: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर जमकर बवाल देखने को मिला. कई दिग्गज प्लेयर्स ने इस मसले पर अपनी राय रखी. रोहित और कमिंस ने भी अपने रिएक्शन दिए. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी अंपायर के फैसले पर नाखुश दिखे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दिखाई है. दोनों पारियों में यशस्वी टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित होते नजर आ रहे थे. बदकिस्मती से दूसरी पारी में एक विवादास्पद विकेट का शिकार हुए.
कैसे जायसवाल हुए आउट?
यशस्वी जब 84 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर हुक शॉट खेलने का प्रयास किया. इसके बाद मेजबान टीम ने कैच की अपील की जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को लपका. मैदानी अंपायर जोएल विल्सन ने जायसवाल को आउट नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लेने का फैसला किया. तीसरे अंपायर शरफुद्दौला ने भारतीय बल्लेबाज को आउट दिया जबकि ‘स्निकोमीटर’ पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई.
क्या बोले राजीव शुक्ला?
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल साफ तौर पर नॉट आउट था. तीसरे अंपायर को तकनीकी से मिल रहे सुझाव पर गौर करना चाहिए था. मैदानी अंपायर के फैसले को बदलने के लिए तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए.’
(@ShuklaRajiv) December 30, 2024
पैट कमिंस ने कहा आउट
यशस्वी के फैसले को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर ने अंपायर की आलोचना की. हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर विपरीत रिएक्शन दिया. उन्हें लगा कि गेंद ने बल्ले को छुआ है. वहीं, पैट कमिंस ने भी कहा कि उन्हें स्निको मीटर का नहीं पता लेकिन यशस्वी साफ आउट थे.