India vs Australia 2nd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट के पहले ही दिन कांटे की टक्कर देखने को मिली. सिक्का भले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरने में देर नहीं लगाई. पहले दिन बेहतरीन गेंदबाजी कर कंगारू टीम ने छोटे स्कोर पर ही भारतीय टीम को समेट दिया. बल्लेबाजी में भी मेजबान टीम ने भारत को चैलेंज दे दिया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन मैच का रुख पलटता है या नहीं.
जायसवाल का नहीं खुला खाता
पर्थ टेस्ट में जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर फ्लॉप नजर आए. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उन्हें 0 के स्कोर पर चलता किया. केएल राहुल ने 37 और शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेल मैच में जान डाली. सभी को विराट कोहली का इंतजार था क्योंकि एडिलेड में उनके आंकड़े शानदार हैं. लेकिन बदकिस्मती से कोहली महज 7 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
नितीश रेड्डी की शानदार बैटिंग
पिछले टेस्ट की पहली पारी में युवा नितीश रेड्डी ने मुश्किल समय में भारत के लिए बहुमूल्य पारी खेली थी. एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम की लाज बचाई. नितीश रेड्डी ने 54 गेंद में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. पंत ने भी 21 रन बनाए, इन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 का स्कोर बनाया.
दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
गेंदबाजी में भारत की शुरुआत शानदार थी क्योंकि पहला विकेट महज 24 के स्कोर पर बुमराह को मिला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी ने पैर जमाया. दोनों खिलाड़ियों ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम को 86 तक पहुंचा दिया. दूसरे दिन भारतीय टीम को पटरी पर लाने का जिम्मा गेंदबाजों पर ही होगा.