गाजियाबाद. शहर में नगर निगम (Municipal Corporation) की कूड़े (garbage) वाली गाड़ी का इंतजार आपको नहीं करना पड़ेगा. आप अपने मोबाइल से गाड़ी (vehicle) की लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार कूड़ा डाल सकते हैं. इसके लिए नगर निगम एक एप को डिजाइन करा रहा है. इस ऐप की खासियत होगी कि मकान मालिक इसके जरिए कूड़ा लेने के लिए आने वाली गाड़ी की लोकेशन देख सकेंगे. इस ऐप को डिजाइन कराने के लिए नगर निगम ने टेंडर जारी कर दिया है.
नगर निगम के हेल्थ अफसर डॉ. मिथलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले नगर निगम प्रशासन दस वार्डों को इस एप से जोड़ेगा. अगर प्रयोग सफल रहा तो नगर निगम बाकी के अन्य वार्डो को भी इस एप के जरिए जोड़ेगा. अभी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी कब आएगी, इसकी जानकारी नहीं होती है. लोगों को इंतजार करना पड़ता है. इस तरह की समस्या को तकनीक जरिए दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
निगम प्रशासन की कोशिश है कि चरणबद्ध तरीके से सभी गाड़ियों को एक एप से जोड़े. सभी मकानों को इस एप से डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए एक बार कोड प्रत्येक मकान पर दर्ज किया जाएगा. जो जीपीएस के जरिए एप से जुड़ा होगा. जैसे ही वहां गाड़ी आएगी, वैसे ही इसकी जानकारी नगर निगम को भी मिल जाएगी. निगम को यह जानकारी मिलेगी कि किस वार्ड के कितने घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया गया है.
सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर 20 हजार का जुर्माना
शहर में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने पर लोगों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी. अब 20000 हजार रुपए जुर्माना देना होगा. नगर निगम शहर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एनजीटी के आदेश के बाद फैसला लिया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है, साथ ही, सफाई सुपरवाइजर को पहले की तुलना में अधिक सक्रिय रहने का आदेश दिए गए हैं, ताकि लोग इधर-उधर कूड़ा न फेंक सकें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link