IPL 2025 Mukesh Kumar: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने मंगलवार (22 अप्रैल) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. मुकेश ने बल्लेबाज मिचेल मार्श को एक ऐसी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया जिसे आईपीएल 2025 की सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक माना जा रहा है. मार्श पूरी तरह से हैरान रह गए और यहां तक कि मुकेश को भी यह समझने में कुछ समय लगा कि उन्होंने क्या कर दिया है.
मुकेश की मैजिकल बॉल
यह घटना 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटी. डेविड मिलर के आखिरी गेंद पर एक रन लेने के बाद मार्श स्ट्राइक पर आए. मुकेश ने स्टंप्स पर यॉर्कर डालने का प्रयास किया, लेकिन गेंद रिवर्स स्विंग हुई. वह मिलर के ऑफ-स्टंप की ओर घूम गई और स्टंप के बिल्कुल निचले हिस्से पर जाकर लग गई. मार्श का बल्ला गेंद तक पहुंच ही नहीं सका. मुकेश ने एक यादगार विकेट ले लिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 22, 2025
अब्दुल समद का भी लिया विकेट
यह मुकेश का एक महत्वपूर्ण और मैच बदलने वाला ओवर था. जब ओवर शुरू हुआ तो 13 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 107/2 था, लेकिन दूसरी ही गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को आउट कर दिया. आमतौर पर फिनिशर के तौर पर खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज की लेंथ गेंद को वापस ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे गेंदबाज के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: 9 मैच में सिर्फ 106 रन, 27 करोड़ी ऋषभ पंत का नहीं खुला खाता, पुरानी टीम के खिलाफ फिर फुस्स
आखिरी ओवर में बदोनी और पंत को किय आउट
मुकेश ने दो और विकेट लिए. उन्होंने आखिरी ओवर फेंका. पहली तीन गेंदों पर बाउंड्री लगीं, लेकिन चौथी गेंद पर उन्होंने आयुष बदोनी को बोल्ड कर दिया और आखिरी गेंद ऋषभ पंत के पैड से टकराकर स्टंप्स पर जा लगी. मुकेश ने इस सीजन में अब तक 8 मैच खेले और उन्होंने 9 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL Playoffs Scenario: प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी CSK और KKR? करो या मरो के फेर में फंसी ये टीमें, जानें समीकरण
मार्श और मार्करम का ही चला बल्ला
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन की साझेदारी की. मार्करम ने 33 गेंद पर 52 और मार्श ने 36 गेंद पर 45 रन बनाए. आयुष बदोनी ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. डेविड मिलर 15 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. निकोलस पूरन 9 और अब्दुल समद 2 रन बनाकर आउट हुए.