आजमगढ़. जिले की इस बेटी के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. दिव्यांग होने के बावजूद उसकी तैराकी देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इन दिनों वो तैराकी कंपटीशन में अपनी नई उपलब्धि के लिए चर्चा में है. उसने एक बार फिर तैराकी में जनपद आजमगढ़ का नाम रोशन किया है.
उसका चयन नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में पांच किलोमीटर वर्ग में महाराष्ट्र की टीम में हुआ है. इस तरह आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र की रहने वाली जिया राय 4 और 5 जनवरी से शुरू हुए नेशनल ओपन सी स्विमिंग चैंपियनशिप का हिस्सा बन गई हैं. यह तैराकी कंपटीशन गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तैराकी महासंघ की देखरेख में श्री राम सी स्विमिंग क्लब की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
कई रिकॉर्ड जिया के नाम16 साल की रिया ने हाल ही में गोवा में आयोजित 14वें राष्ट्रीय पैरा चैंपियनशिप में 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 मीटर व्यक्तिगत कंपटीशन में तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए. आजमगढ़ की ये बेटी 2021, 22 और 23 में क्रमशः बेंगलुरु, उदयपुर और ग्वालियर में आयोजित नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल झटक चुकी है.
इस बीमारी से पीड़ितऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर नामक बीमारी से ग्रसित होने के कारण जिया सुनने और बोलने में असमर्थ हैं. उन्होंने तैराकी के कौशल को यूट्यूब और सोशल मीडिया की मदद से सीखा. 28 जुलाई 2024 को जिया ने दुनिया के सबसे कठिन इंग्लिश चैनल को पार करने का भी रिकॉर्ड बनाया. रिया ने इस दौरान इंग्लैंड से फ्रांस तक 34 किलोमीटर की दूरी 17 घंटे 25 मिनट में तैर कर पार की. इस रिकॉर्ड के साथ वह इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की सबसे तेज महिला पैरा तैराक बन गईं.
कम आयु की सर्वोच्च नागरिकबीते साल 23 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें विकलांगता के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. इसके अलावा उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022, 18 वर्ष से कम आयु के नागरिकों का सर्वोच्च पुरस्कार, उत्तर प्रदेश विकलांगता पुरस्कार 2021 और शिविर कनेरी स्टूडेंट अचीवमेंट अवार्ड सहित कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं.
Tags: Azamgarh news, Local18, Success Story, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 19:51 IST