यूट्यूब से सीखी तकनीक, हिमाचल से मंगाई सेब की कलम… दो साल बाद जबरदस्त पैदावार, 20 साल तक मिलेगा प्रॉफिट

admin

यूट्यूब से सीखी तकनीक, हिमाचल से मंगाई सेब की कलम... दो साल बाद जबरदस्त पैदावार, 20 साल तक मिलेगा प्रॉफिट

मुकेश पांडेय /मिर्जापुर: यूट्यूब का इस्तेमाल हर कोई अलग-अलग तरह से करता है. कोई मनोरंजन के लिए, तो कोई नॉलेज के लिए. ऐसा ही एक शख्स मिर्जापुर का है, जिसने यूट्यूब से सीखकर सेब की खेती की. इसका नाम विजय गुप्ता है. सेब की खेती से इसे हजारों रुपये का मुनाफा हो रहा है.

राजगढ़ के रहने वाले किसान विजय गुप्ता ने प्रयोग के तौर पर साल 2023 में सेब के 25 पौधों को टिशू कल्चर से रोपा. करीब दो साल की मेहनत के बाद अब सेब की पैदावार हो रही है. किसान विजय गुप्ता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व यूट्यूब पर खेती के बारे में वीडियो देखा था. वीडियो से ही हमने हिमाचल प्रदेश से सेब की 25 कलमें मंगाई और खेत में लगा दी. करीब दो वर्ष बाद फल आना शुरू हुआ. पहली बार में हर पौधे पर करीब 10 किलो फल आया है. यह जुलाई के अंतिम महीने तक तैयार होता है. सेब का स्वाद काफी मीठा होता है. इन्होंने करीब 12 हजार रुपये की लागत से पौधे को मंगाया था.

45 डिग्री सेल्सियस में होगी खेतीकिसान विजय गुप्ता ने बताया कि सेब की खेती 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में हो सकेगी. तेज धूप होने के बाद भी पौधे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष के बाद पौधे से फल निकलना शुरू हुए हैं. सात वर्ष के बाद पूरी तरह फल आता है. एक पौधे से करीब एक कुंतल सेब की पैदावार करीब 20 वर्षों तक हो सकेगी. हालांकि, कई बार पौधों में कीड़े लग जाते हैं जिससे बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जाता है. खेती में खर्च कम मुनाफा ज्यादा है.

चीकू के पेड़ से तैयार की गई सेब की कलमकिसान विजय गुप्ता ने बताया कि हिमांचल प्रदेश के किसान हरिराम शर्मा चीकू के पेड़ और सेब की पेड़ से सेब का कलम तैयार किया है. यह हर मौसम और किसी भी मिट्टी खेती की जा सकती है. हालांकि, पौधे की गुणवत्ता के लिए इसमें जैविक खाद का प्रयोग किया जाता है. परंपरागत खेती से हटकर सेब की खेती शुरू की है. यह सफल होने के बाद 200 पौधे और लगाएंगे.
Tags: Agriculture, Indian Farmers, Kisan, Local18, Mirzapur newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 10:31 IST

Source link