यूपीः सीतापुर में देर रात डीसीएम ने 6 राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, 3 घायल

admin

यूपीः सीतापुर में देर रात डीसीएम ने 6 राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, 3 घायल



सीतापुर. यूपी के सीतापुर में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ,जिसमें तेज रफ्तार डीसीएम ने पटरी दुकानदारों सहित राहगीरों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. घटना के दौरान सड़क पर अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. कई राहगीरों को पास के नाले में कूद कर अपनी जान बचानी पड़ी, जिन्हें बाद में लोगों ने रेस्क्यू करके बाहर निकाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

इस सड़क हादसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई, जिसमें सूचना के बाद भी एंबुलेंस काफी देर से घटना स्थल पर पहुंची. इस पर घायलों को इलाज के लिए ई-रिक्शा से जिला अस्पताल भिजवाया गया. यह सड़क हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बसस्टैंड के सामने हुआ.

दरअसल, रविवार देर रात शहर से लखनऊ की तरफ जा रही एक एक तेज रफ्तार डीसीएम के चालक ने रोडवेज बस स्टेशन के पास अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पटरी दुकानदारों सहित राहगीरों को कुचलती हुई डिवाइडर से जा टकराई. इस हादमे कई पटरी दुकानदार सहित राहगीर कुचल गए. इतना ही नहीं, दो तीन राहगीर डीसीएम के ही नीचे दब गए, जिन्हें लोगो की मदद से निकाला गया.

बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक नशे की हालत में था. हादसे के बाद रोडवेज बस स्टैंड के सामने भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 3 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. सीओ सिटी सुशील सिंह ने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है, तीन गंभीर रूप से घायल हैं. डीसीएम चालक को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया है. इस हादसे में मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
.Tags: Car accident, UP policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 06:44 IST



Source link