बरेली. उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है. बरेली में रविवार को उस में हड़कंप मच गया, जब ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. ट्रक के पीछे से कार के घुसने से कार सवार महिला समेत 3 की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल है. घायल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से घुसी थी. मृतकों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जबकि दूसरा दोस्त पुलिसकर्मी बताया जा रहा है.
घटना थाना बहेड़ी के नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग की है, जहां रविवार सुबह तड़के उत्तराखंड से बरेली कैंट इलाके के रहने वाला परिवार आ रहा था. तेजी से आ रही कार अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गई. इस भिड़ंत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर राहुल, उसका दोस्त केशव और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की बात दोनों तरफ जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस ने हादसे के बाद वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया.
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. म्रतक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एक सीआईएसएफ में दरोगा, घायल व्यक्ति बैंक में कैशियर है. वहीं महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
हाथरस में भी हादसायूपी के हाथरस जनपद में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा- अलीगढ़ बाईपास पर त्यागी होटल के सामने आईटेन कार और कैंटर में आमने-सामने की भीषण भिडंत हो गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident, Accident video, UP policeFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 12:01 IST
Source link