यूपीः बरेली में चूहे की हत्या के बाद अब कुत्ते का मर्डर, एयर गन से मोरी गोली, केस दर्ज

admin

यूपीः बरेली में चूहे की हत्या के बाद अब कुत्ते का मर्डर, एयर गन से मोरी गोली, केस दर्ज



बरेली. उत्तर प्रदेश में जानवरों को अत्याचार के मामले बढ़ने लगे हैं. ताजा मामले में अब एक कुत्ते की हत्या की गई है. पुलिस के पास मामला पहुंचा है. पुलिस ने कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करवाया है.

जानकारी के अनुसार, बरेली में चूहे की हत्या के बाद अब कुत्ते की हत्या की हत्या की गई. एयर गन से कुत्ते की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. खेत के मालिक ने कुत्ते के मालिक को सूचना दी थी  और इसके बाद कुत्ते मालिक ने कुत्ते की हत्या का केस नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मामला थाना सिरौली के गांव फुंदारपुर गांव का है, जहां नेत्रपाल के खेत में एक कुत्ते का शव मिला था. शव मिलने के बाद खेत मालिक नेत्रपाल ने कुत्ते मालिक को बुलाकर उसकी पहचान कराई थी. उसके बाद कुत्ता मालिक ने नामजद हत्या आरोपी  के खिलाफ केस दर्ज कराया है. हत्या के बाद पुलिस पशु डॉक्टर के जरिए अब कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम कराकर कार्यवाही करेगी.एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

चूहे के हत्या का भी मामला आया था सामने

इससे पहले, बरेली में चूहे की हत्या का मामला आया था. यहां पर रविवार को बदायूं कोतवाली पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. आरोप है कि चूहे को नाले में डुबोकर मारा गया था. बाद में मृत चूहे का भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में पोस्टमार्टम कराया गया था. दरअसल, बदायूं के पशु प्रेमी और भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानद पशु कल्याण अधिकारी विकेंद्र शर्मा ने गुरुवार को बदायूं के पनबड़िया बिजली उपकेंद्र के पास मनोज नाम के व्यक्ति को चूहे की पूंछ में धागे से पत्थर बांधने के बाद उसे नाले में डुबो-डुबोकर मारते हुआ देखा था. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके यादव ने बताया था कि चूहे की इस तरह से हत्या पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आती है. इसी कारण चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dirty act with elderly dog ​​Video, UP policeFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 13:07 IST



Source link