Last Updated:April 03, 2025, 22:23 ISTbarabanki news in hindi today: यूपीएससी की परीक्षा के बारे में कहा जाता है कि यह काफी कठिन एग्जाम माना जाता है. ऐसे में इस परीक्षा में नकल होना बड़ी बात होगी.X
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरलबाराबंकी: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में यूपीएससी की परीक्षा में खुले नकल का दावा किया गया. यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ तक पहुंचा तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो यूपीएससी का नहीं है. यह बाराबंकी के सिटी लॉ कॉलेज का 27 फरवरी का वीडियो है. उस दिन कॉलेज में विधि की प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या ने इस मामले में पहले ही कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई कर दी है. इससे साबित हुआ की झूठी जानकारी फैलाई जा रही थी. गलत जानकारी फैलाने के आरोप में एक्स यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में आईएएस परीक्षा में सरेआम नकल कराई जा रही है. वीडियो में यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में बिना परीक्षा के ही लेटरल एंट्री के नाम पर आईएएस अधिकारियों की भर्ती कर दी गई और अब कलेक्टर जैसे अधिकारी भी नकल करके पास होकर देश चलाएंगे.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.अखिलेश नारायण सिंह ने बताया सोशल मीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल किया गया था. इसे संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इससे परीक्षार्थियों को भ्रमित करने की भी कोशिश की गई. किसी भी परीक्षा की पवित्रता को इस तरह उजागर नहीं किया जा सकता. यह देश की बड़ी प्रतिष्ठित और सम्मानित परीक्षा मानी जाती है. उसे इस तरह बदनाम करना गलत है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आए दिन अलग-अलग मुद्दों पर ऐसे फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कहीं की घटना को कहीं और से जोड़कर ऐसे वीडियो शेयर कर कई बार समाज का माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया जाता है. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया में वायरल होने वाले वीडियो पर बहुत आसानी से विश्वास नहीं करना चाहिए.
Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :April 03, 2025, 22:23 ISThomeuttar-pradeshयूपीएससी परीक्षा में नकल का फर्जी वीडियो वायरल, पीएमओ तक पहुंचा मामला