यूपीएससी के नोट्स कैसे बनाएं? रैंक 3 लाने वाले इस IAS ने बताया सटीक तरीका

admin

comscore_image

झांसी: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कि परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं. इस परीक्षा की तैयारी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के जवाब जानने के लिए लोकल 18 ने आईएएस अधिकारी जुनैद अहमद से बात की. जुनैद अहमद 2019 बैच के आईएएस हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 3 थी. जुनैद अहमद ने बताया कि नोट्स कैसे बनाए जाएं.नोट्स हैं बेहद जरुरीजुनैद अहमद ने कहा कि नोट्स बेहद जरुरी होते हैं. जब यूपीएससी मेंस के आंसर लिखने की बात आती है, तो नोट्स काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. आपको 3 घंटे में 20 सवालों के जवाब लिखने होते हैं. अगर आप हर सवाल का जवाब सोचने के लिए समय लेंगे, तो पेपर पूरा नहीं कर पाएंगे. यहीं आपके नोट्स बेहद जरुरी हो जाते हैं. नोट्स बनाने इसलिए बेहद जरूरी है.ऐसे बनाएं नोट्सजुनैद ने बताया कि नोट्स बनाने का सबसे अच्छा तरीका है उसे बुलेट पॉइंट्स में बनाया जाए. प्वाइंट्स ऐसे लिखे हो कि उसको पढ़कर डिटेल आपको याद आ जाए. नोट्स बहुत ज्यादा लंबे नहीं होने चाहिए. उन्हें याद रखना बहुत मुश्किल होता है. नोट्स को इस तरह तैयार करें कि अंतिम समय में जब रिवाइज करने की बारी आए, तब भी आसानी से याद कर सकें.FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 07:14 IST

Source link