यूपी उपचुनाव में लगा सपा को झटका, फिर भी क्यों खुश हैं अफजाल अंसारी, बोले- ‘ये अच्छा संकेत हैं क्योंकि…’ – Why Afzal ansari SP Ghazipur MP happy after UP upchunav result 2024 Akhilesh yadav close friend says defeat is good indication reveal reason

admin

यूपी उपचुनाव में लगा सपा को झटका, फिर भी क्यों खुश हैं अफजाल अंसारी, बोले- 'ये अच्छा संकेत हैं क्योंकि...' - Why Afzal ansari SP Ghazipur MP happy after UP upchunav result 2024 Akhilesh yadav close friend says defeat is good indication reveal reason

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है. सीसामऊ और करहल सीट पर पार्टी को जीत मिल सकी. बीजेपी ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर और मझवां, कुंदरकी और कटेहरी में जीत दर्ज की है. बीजेपी की सहयोगी आरएलडी को मीरापुर सीट पर जीत मिली है. गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल उत्तर प्रदेश का है तो बहुत पहले से इसका आभास हो रहा था. चुनाव आयोग की मिलीभगत से प्रशासन और सरकार के लोगों ने पुलिस फोर्स के सहारे बहुत से दृश्य दिखाए. ऐसा कभी नहीं देखा था कि दरोगा पिस्तौल निकालकर मतदाताओं को दौड़ाता फिरे. लेकिन ऐसा हुआ.

केशव मौर्या के पीडीए के नारे को फर्जी बताने के बयान पर अफजाल ने कहा ‘अगर वो नरक झूठा है तो झारखंड में क्या हुआ? अगर पीडीए का नारा झूठा है,तो उनका नारा सच्चा है, हम मन लेते हैं. अगर पुलिस चुनाव लड़ेगी, और मतदाताओं को वोट नहीं डालने देगी, अगर यही नारा, व्यवहार और कृत्य अच्छा लगता है तो ये लोकतंत्र के लिए बहुत ही शर्म की बात है.’

सीएम योगी के नारे ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ पर अफजाल ने कहा कि ‘अब वो कुछ भी करें, मैं क्या कह सकता हूं. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. उनकी सरकार गिराने के लिए खरीद-फरोख्त की गई. पार्टी तोड़ने की कोशिश हुई. उन पर सीबीआई-ईडी लगायी गई. जनता उसके साथ खड़ी हुई,और जनता ने न्याय किया. उस इंसान के साथ खड़ी हो गई. बीजेपी को सबक सिखाया.’

गाजीपुर सांसद अफजाल ने कहा, ‘यूपी का ये परिणाम आगे के लिए अच्छा संकेत है. दावे के साथ कहता हूं 2027 के लिए ये अच्छा संकेत है. हम लोग अब इस तरह के बेईमानों से लड़ने की भी तैयारी करेंगे. उत्तर प्रदेश में जो दृश्य दिखाई दिया, हम उसके लिए तैयार नहीं थे, अब हम इसकी तैयारी करेंगे.’
Tags: Akhilesh yadav, Ghazipur news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 19:37 IST

Source link