Last Updated:April 29, 2025, 20:22 ISTSeema Haider News : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक के बाद के निर्देश पर यूपी से 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर किया गया. सख्ती के बीच सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं…और पढ़ेंयूपी से 24 घंटे के अंदर ही पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर कर किया गया लेकिन सीमा हैदर को मिली रियायत….
हाइलाइट्सयूपी से पाक नागरिकों को 24 घंटे में बाहर किया गया.सीमा हैदर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी के कारण राहत मिली.सीमा हैदर ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है.नोएडा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार एक के बाद कड़े कदम उठाती जा रही है.पीएम मोदी ने सुरक्षा बैठक में कहा कि सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य और समय तय करने की पूरी छूट है. उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश से पाकिस्तानी नागरिकों को चुन-चुनकर देश से बाहर कर दिया गया है. यूपी ऐसा पहला राज्य बना जहां जहां 24 घंटे के अंदर ही शत-प्रतिशत पाकिस्तानी नागरिकों को देश से बाहर कर किया गया. सख्ती के बीच सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा जा रहा है. सीमा को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.
आइये जानते हैं उन दो बड़ी वजहों के बारे में, जिसके चलते सीमा हैदर को रियायत दी जा रही है. सबसे बड़ी वजह तो यह है कि सीमा ने भारत में हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा से शादी रचाई है. भारतीय सनातन संस्कृति को पूरी तरह अपना चुकी है. दूसरी वजह यह है कि सीमा ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है. सीमा-सचिन ने उसका नाम भारती मीणा रखा है. सीमा हैदर की भारतीय नागरिकता से जुड़ी याचिका भी भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित है. माना जा रहा है कि जब तक याचिका पर अंतिम फैसला नहीं आ जाता, तब तक सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने का सवाल ही नहीं उठता.’
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
सीमा फिलहाल ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने पति सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा हैदर ने सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी और सीएम योगी से भारत में रहने की गुहार लगाई थी.वायरल वीडियो में सीमा हैदर कहती नजर आ रही है, ‘मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए.’
ऑफिस में फर्श पर बैठी थी युवती, CCTV पर कंपनी मालिक को जो दिखा, खिसक गई पैरों तले जमीन
सीमा हैदर ने 2023 में नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत में आई थी. सचिन मीणा से उसकी जान-पहचान 2019 में ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी. जुलाई 2023 में भारतीय एजेंसियों ने सीमा को बल्लभगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार किया था. तभी से सीमा जमानत पर है.
ग्रामीण कर रहे हैं सीमा विरोध! खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ग्रामीण सीमा हैदर का विरोध कर रहे हैं. सीमा हैदर के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर है. इधर, सचिन मीणा को लप्पू झींगुर कहने वाली उनकी पड़ोसी मिथिलेश भाटी फिर से चर्चा में आ गई है. मिथिलेश ने सीमा हैदर को फिर से आड़े हाथों लिया. सचिन और सीमा पर बुरी तरह भड़कते हुए कहा कि सीमा को कचरे की तरह देश से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 20:15 ISThomeuttar-pradeshUP से पाक नागरिकों को किया गया बाहर, फिर सीमा हैदर को कैसे मिली रियायत?