यूपी से गिरफ्तार ISI का एजेंट मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद कल से रिमांड पर, 10 दिन राज उगलवाएगी ATS

admin

यूपी से गिरफ्तार ISI का एजेंट मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद कल से रिमांड पर, 10 दिन राज उगलवाएगी ATS



लखनऊ. बड़ी खबर यूपी से है जहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला मुकीम उर्फ अरशद गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से पूछताछ के बाद मुकीम की गिरफ्तारी हुई. वो मूल रूप से गोंडा के तरबगंज इलाके का रहने वाला है. मुकीम पर आईएसआई के हैंडलर्स को खुफिया सूचना देने का आरोप है. मुकीम का एक मोबाइल और दो सिम कार्ड फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं उसे कस्टडी रिमांड में लेकर आगे की जांच एटीएस करेगी.

आईएसआई एजेंट मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद कल से दस दिन की एटीएस की रिमांड पर होगा. कल यानी बुधवार की सुबह 11 बजे से 11 अगस्त की शाम 6 बजे तक मुकीम एटीएस की कस्टडी रिमांड में रहेगा. मुकीम के बारे में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट रईस के कहने पर 27 मई को बबीना कैंट गया था. पाकिस्तानी एजेंट मेराज उर्फ मुन्ना झिंगाड़ा, हुसैन और दानिश के संपर्क में मुकीम लगातार था. मुकीम ने बबीना कैंट की फोटो और वीडियो रईस को व्हाट्सएप पर भेजी थी साथ ही पूरे इलाके का नक्शा भी मुकीम ने बनाया था.

मुकीम ने व्हाट्सएप से भेजे गए फोटो ,वीडियो डिलीट कर दिए थे. बबीना कैंट एरिया का नक्शा मुकीम ने अपने घर में छिपाकर रख दिया था. कस्टडी रिमांड के दौरान मुकीम के मोबाइल से मिले डेटा पर भी उससे पूछताछ होगी. रिमांड के दौरान मुकीम के साथियों की जानकारी ली जाएगी साथ ही मुकीम के रेकी किए गए ठिकानों की भी जानकारी ली जाएगी. मुकीम के बैंक खातों और नेटवर्क की जानकारी भी ली जाएगी. रिमांड के दौरान मुकीम को बबीना और गोंडा भी ले जाया जा सकता है.
.Tags: Gonda news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 22:46 IST



Source link