मुरादाबाद. मुरादाबाद में यूपी पुलिस में तैनात सिपाही ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. थाना पाकबड़ा क्षेत्र के निवासी सिपाही ने अपनी पत्नी को घर में कैदकर रस्सी से बांधकर पिटाई की. इतना ही नहीं सिपाही ने पत्नी के पूरे शरीर को लोहे की गर्म चीज से जला दिया. गंभीर हालात में पति के चंगुल से निकलकर पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी घटना बताई. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी सिपाही और उसके माता-पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. सिपाही के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया हैं. फरार आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी सिपाही यूपी के उन्नाव में तैनात है और छुट्टी पर घर मुरादाबाद आया था. सिपाही का पिता पीएसी में तैनात है.मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रहने वाले विकास की शादी 2021 में कुंदरकी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से हुई थी. विकास यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल है. शादी के कुछ समय बाद विकास, उसके पिता सत्यप्रकाश और मां विनोद देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. प्रताड़ना ने दरिंदगी का रूप ले लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने घर के अंदर कमरे में बन्द करके रातभर दर्दनाक पिटाई की.प्लास से उसके पैरों की उंगलियों के नाखून तक खींचकर उखाड़ लिए. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए लोहे की गर्म चीज प्राइवेट पार्ट में डाल दी. उसके पति ने उसकी छाती भी गर्म पेचकस से दाग दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे पीड़ित महिला के परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही विकास और उसके पीरिजनो कें खिलाफ थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी सिपाही उन्नाव जनपद में तैनात बताया जा रहा है और मूल रूप से जनपद मुरादाबाद का रहने वाला है.वहीं इस मामले में मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना पाकबाड़ पुलिस को विकास के ससुर ने बेटी से मारपीट की सूचना दी थी. पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता का पति फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी विकास यूपी पुलिस का 2019 बैच का कॉन्स्टेबल है. जनपद उन्नाव में तैनात है. अभी छुट्टी पर है. विकास के पिता पीएसी में तैनात है.FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 19:40 IST