मेरठ: क्रांति धरा मेरठ में पांच दिवसीय मेरठ महोत्सव की शुरुआत हो गई है. मेरठ महोत्सव के पहले दिन काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में एक तरफ जहां युवाओं को स्टार्टअप से संबंधित राह दिखाई गई वहीं वन जिला वन प्रोडक्ट की झलक भी लोगों को काफी पसंद आई. मेरठ महोत्सव में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रॉकस्टार पुलिसकर्मी कपिल दिनकर रहे. कपिल दिनकर के द्वारा सुनाए गए सॉन्ग पर हर कोई झूमता हुआ नजर आया.
पुलिस वाले की अद्भुत परफॉर्मेंस कांस्टेबल कपिल दिनकर ने जब अपने सॉन्ग की शुरुआत की तो उसे देखने के लिए युवाओं का हुजूम एकत्रित हो गया. लोग उनके गाए सॉन्ग पर झूमते हुए नजर आए. युवाओं ने कपिल दिनकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली बार किसी पुलिस वाले को इतना अच्छा सिंगिंग करते हुए देखा है. युवाओं ने कहा कि हर किसी को अपने टैलेंट को इसी तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए.
मां के सपने के साथ अपने सपने को कर रहा हूं पूरा कपिल दिनकर ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मां का सपना था कि वह पुलिस बनकर जनता की सुरक्षा करे. ऐसे में मां के सपना को पूरा करने के लिए उन्होंने यूपी पुलिस ज्वाइन की. वह बताते हैं कि उन्हें शुरू से ही सिंगिंग का काफी शौक था. उन्होंने बताया कि उन्हें जब भी समय मिलता है वह शब्दों को गाने में पिरोने का प्रयास करते हैं.
उन्होंने कहा कि जब उनकी पहली एलबम रिलीज हुई थी उससे ज्यादा खुशी उनकी मां को तब हुई थी जब वह वर्दी पहनकर उनके सामने आए थे. ऐसे में वह अपनी मां के सपना को पूरा करते हुए जहां अपनी ड्यूटी पूरी लगन से करते हैं वहीं वह अपने सपने को भी पूरा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया.
पॉजिटिव थिंकिंग के साथ आगे बढ़ें युवाकांस्टेबल कपिल दिनकर कहते हैं कि युवा अगर अपने सपने को भी पूरा करना चाहते हैं तो वह अपने सपने की तरफ हमेशा आगे बढ़ते रहें. किसी भी सपने को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम होना भी काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में युवा अपने सपने के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं में भी प्रयास करते रहें जिससे कि वह आर्थिक तौर पर मजबूत हो पाएं. इससे सपने को पूरा करने में भी उन्हें काफी मदद मिलेगी. बताते चलें कि कपिल दिनकर अब तक 500 गाने लिख चुके हैं जिसमें से 400 गाने पंजाबी में हैं. 100 गाने हिंदी और अंग्रेजी में हैं. उनकी खुद की चार एल्बम रिलीज हो चुकी हैं.
Tags: Local18, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 21:21 IST