मेरठ: सावन के पावन महीने में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा जारी है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों में मंगलवार से 27 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है.
मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के चलते सभी बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा के स्कूल 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) योगेंद्र कुमार के आदेश के अनुसार, बेसिक शिक्षा के सभी विद्यालय 27 जुलाई तक बंद रहेंगे. इन आदेशों का पालन सख्ती से करने के निर्देश दिये गये हैं.
दरअसल, प्रशासन के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), बीएसए की ओर से अलग-अलग आदेश जारी कर सभी स्कूल-कॉलेजों में 19 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन के कारण छात्रों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि सावन और पहला सोमवार होने के कारण मेरठ के शिवालयों में काफी संख्या में शिव भक्त जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर उपस्थित रही. पुलिस बल की मौजूदगी में भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन किए. इतना ही नहीं मंदिर प्रशासन द्वारा भी अपनी समिति गठित की गई थी, जिससे भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. बताते चलें कि औघड़नाथ मंदिर में मेरठ ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी भक्त बाबा औघड़ दानी के दर्शन करने के लिए आते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 07:00 IST
Source link