यूपी में यहां सिर्फ 5 रूपए में करें भरपेट भोजन, 400 लोगों की डेली लगती है भीड़, जानें दोनों टाइम के खाने का मेन्यू

admin

सिर्फ 5 रूपए में यहां करें भरपेट भोजन, 400 लोगों की डेली लगती है भीड़

Last Updated:March 05, 2025, 10:08 ISTAligarh Maa Annapurna Sita Kitchen: यूपी के अलीगढ़ की एक महिला कृष्ण गुप्ता पीएम मोदी से प्रभावित होकर मां अन्नपूर्णा सीता रसोई चलाती हैं. इस रसोई में जरूरतमंद लोगों को 5 रुपए में भरपे भोजन कराया जाता है. यहां…और पढ़ेंX

यहाँ मिलेगा मात्र 5 रूपये मे भरपेट भोजनहाइलाइट्सअलीगढ़ में मात्र ₹5 में भरपेट भोजन मिलता है.रोजाना 300-400 लोग इस रसोई में भोजन करते हैं.महिलाओं को रोजगार भी मिला है इस किचन से.अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर अलीगढ़ की एक महिला ने अपना किचन स्टार्ट किया है. यह किचन अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके मे मां अन्नपूर्णा सीता रसोई के नाम से संचलित किया जा रहा है. इस रसोई में आपको मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन आसानी से मिल जाएगा. यहां रोजाना 300 से लेकर 400 लोग भरपेट भोजन करते हैं .

जी हां! यह बिल्कुल सत्य है. दरअसल, अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर महिला कृष्ण गुप्ता ने एक किचन स्टार्ट किया है. इस किचन में मात्र 5 रुपए में लोगों को भरपेट भोजन मिलता है. इस किचन में दो तरीके की सब्जी, रोटी, चावल के अलावा सलाद भी दिया जाता है. इतना ही नहीं यहां लोगों को रोटी भी चपाती वाली खाने के लिए दी  जाती है.

400 लोग डेली करते हैं भोजन

यहां रोजाना 300 से लेकर 400 लोग भोजन करने के लिए आते हैं. गरीब और बेसहारा लोगों को देखते हुए कृष्ण गुप्ता नाम की महिला ने यह कदम उठाया है. लंबे समय से यह किचन लोगों को सेवाएं दे रहा है. दोपहर में 12:00 बजे से 2:00 तक किचन चलता है. शाम को 6:00 बजे से 8:00 तक किचन चलता है.

महिलाओं को मिला है रोजगार

इस किचन को संचालित होने से इलाके की कई महिलाओं को रोजगार भी मिला है. यहां महिलाएं खाना बनाती हैं. किचन में खाना खाने वाले लोगों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्थाएं की गई है. इस किचन में लोग अपनी शादी की सालगिरह और जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए भी पहुंचते हैं. बता दें कि 3 साल से यह किचन संचालित किया जा रहा है.

इस दिन होती है विशेष व्यवस्था

रसोई चलने वाली कृष्ण गुप्ता बताती हैं कि जो लोग जरूरतमंद होते हैं. उन्हीं लोगों को यह भोजन दिया जाता है. हमारी इस संस्था की एक खास बात यह भी है कि अगर किसी का जन्मदिन हो या किसी की शादी की सालगिरह होती है. इसके अलावा किसी के माता-पिता की पुण्यतिथि हो तो ऐसे में यहां अलीगढ़ की जनता आती है. जहां जरूरतमंदों को भोजन करवाती है. उस दिन रसोई में पूरी, आलू की सब्जी, पनीर की सब्जी, बूंदी का रायता और मिठाई वाला भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

कृष्ण गुप्ता बताती हैं कि पिछले 3 सालों से यहां भोजन लगातार चल रहा है. हमें बहुत खुशी है कि हम भूखे लोगों और जरूरतमंद लोगों को खाना खिला पाते हैं. यहा मात्र 5 रुपए में  जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है. इससे उनकी आत्मा को बेहद सुकून मिलता है. इस रसोई में प्रतिदिन लगभग 400 लोग भोजन करते हैं.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 10:08 ISThomeuttar-pradeshसिर्फ 5 रूपए में यहां करें भरपेट भोजन, 400 लोगों की डेली लगती है भीड़

Source link