यूपी में यहां प्लाट खरीदने के लिए किस्मत नहीं कीमत पर करें भरोसा, GDA ने बदला नियम

admin

यूपी में यहां प्लाट खरीदने के लिए किस्मत नहीं कीमत पर करें भरोसा, GDA ने बदला नियम

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने आवासीय प्लॉट्स के आवंटन में बड़ा बदलाव करते हुए नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है. अब 150 वर्ग मीटर (1614 वर्ग फीट) से बड़े आवासीय प्लॉट्स की नीलामी होगी. इससे पहले आवासीय प्लॉट्स का आवंटन ई लॉटरी के माध्यम से होता था, लेकिन अब उच्च आय वर्ग के लोग अपनी बोली लगाकर मनचाहा प्लॉट हासिल कर सकेंगे.

छोटे प्लॉट्स पर लागू रहेगा ई-लॉटरी सिस्टम  150 वर्ग मीटर से छोटे प्लॉट्स का आवंटन अभी भी ई-लॉटरी के जरिए ही होगा. इस बदलाव का मकसद है कि बड़े प्लॉट्स के आवंटन में पारदर्शिता लाई जाए और आवेदकों को अपनी आर्थिक क्षमता के आधार पर प्लॉट खरीदने का विकल्प दिया जाए.

राप्तीनगर विस्तार से होगी शुरुआत  यह नई व्यवस्था राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना से लागू की जाएगी. GDA ने इन योजनाओं के लिए रेरा से पंजीकरण नंबर प्राप्त कर लिया है और 17 दिसंबर से पंजीकरण शुरू होने की संभावना है. मकर संक्रांति के बाद आवंटन प्रक्रिया भी आरंभ की जाएगी. इस योजना में कुल 1,800 प्लॉट्स उपलब्ध कराए जाएंगे.

नीलामी प्रक्रिया कैसे होगीनीलामी ई-पोर्टल के जरिए पूरी की जाएगी. GDA हर प्लॉट का आधार मूल्य निर्धारित करेगा जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और नीलामी के दिन ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी. सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को प्लॉट आवंटित किया जाएगा. इस नई व्यवस्था के तहत उच्च आय वर्ग के लोगों को किस्मत के बजाय अपनी आय पर भरोसा करना होगा. बोली लगाने वाले दिन ही यह तय हो जाएगा कि कौन सा प्लॉट किसे मिला.

तुरंत वापस होगा रजिस्ट्रेशन चार्जजो लोग ई-लॉटरी में प्लॉट नहीं जीत पाएंगे उनकी पंजीकरण धनराशि मामूली कटौती के बाद तुरंत खाते में वापस कर दी जाएगी. इसके लिए GDA ने निजी बैंकों के साथ मिलकर एक पोर्टल तैयार किया है. अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से प्रक्रिया और भी सुविधाजनक हो जाएगी. GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि इस बदलाव से पारदर्शिता बढ़ेगी और आवेदकों को बेहतर विकल्प मिलेगा. GDA की यह पहल गोरखपुर के रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है.
Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:20 IST

Source link