यूपी में यहां मुस्लिम बना रहे शिव मंदिर, गर्भ गृह में जल्द विराजेंगे भोलेनाथ, कारीगर बोले- बहुत कष्ट…

admin

थानेदार ने तस्कर को पकड़ा, कोर्ट से वापस लौटे थाने, SP ने किया सस्पेंड

Last Updated:January 16, 2025, 23:46 ISTBareilly Latest News: यूपी में जहां आए दिन कई जगह मंदिर-मस्जिद को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम को लेकर आए दिन माहौल बिगड़ रहा है. लेकिन एसी बीच बरेली से एक खबर सामने आई है जहां हिंदू-मुस्लिम कारीगर मिलकर शिव मंदिर बना रहे…और पढ़ेंबरेली में बन रहा शिव मंदिर. रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना

बरेली. यूपी में बरेली की थाना इज्जतनगर कोतवाली में मेरठ और बरेली के मुस्लिम कारीगर मिलकर भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. जहां यह कारीगर बेहद ही पाक साफ होकर जूते-चप्पल उतार कर मंदिर को तैयार कर रहे हैं. मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. जिसमें अब यह मुस्लिम कारीगर मंदिर के अंदर बीचोबीच गर्भ गृह का निर्माण कर रहे हैं और अगले सप्ताह इस गर्भ गृह में शिवलिंग की स्थापना के साथ ही मंदिर के अंदर भगवान शिव सपरिवार विराजमान हो जाएंगे, साथ ही मंदिर के अंदर बजरंगबली को भी विराजमान किया जाएगा. इससे जहां एक और समाज में भाईचारे का संदेश जा रहा है तो वहीं मुस्लिम कारीगर शिव मंदिर का निर्माण कर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं.

सर पर टोपी लगाए और कड़ाके की सर्दी में नंगे पांव पत्थर पर काम करने वाले इन मुस्लिम कारीगरों कानाम इमरान खान मुस्तकीम खान आसिफ और मेहंदी हसन है. जिसमें इमरान और मुस्तकीम मेरठ के रहने वाले हैं तो वहीं आशिक और मेहंदी हसन बरेली के रहने वाले हैं. यह पिछले करीब 6 महीने से मिलकर बरेली के थाना इज्जत नगर के अंदर इस भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. जिनके सामने कभी भी कोई भी बंदिश आड़े नहीं आई. भले ही आज मजहब के नाम पर बांटने की कोशिश की जा रही हो लेकिन इन मुस्लिम कारीगरों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह मुस्लिम है और मंदिर का काम कर रहे हैं.

नेपाल से आगरा आया युवक, टशन में पहुंचा थाने, बोला- इंस्पेक्टर साहब…, देखते ही भागे अफसर

हर सवाल का जवाब इन कारीगरों ने बेहद ही बेबाकी से दिया है. दरअसल थाना इज्जत नगर के अंदर भगवान शिव के मंदिर का निर्माण होना था फाउंडेशन भर दी गई थी, लेकिन वर्षों से अधूरा पड़ा था. जिसके लिए थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने मेरठ और बरेली के मुस्लिम कारीगरों से संपर्क साधा. कारीगरों ने काम करना तय कर लिया और पिछले 6 महीने से दिन-रात एक कर इस मंदिर के निर्माण कार्य में जुट गए. मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है, जिसमें इस वक्त मंदिर के बीचो-बीच गर्भ गृह तैयार किया गया है. जिसमें भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना की जाएगी. इसके बाद मंदिर के अंदर भगवान शिव को सपरिवार स्थापित किया जाएगा.

अचानक स्पा सेंटर पहुंचे DSP, पीछे-पीछे आई महिला दरोगा, नजारा देख बोली- 4 युवतियों के साथ…

दूसरी ओर बजरंगबली की प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा. कारीगरों का मानना है कि वह कौन हिंदू है कौन मुस्लिम है इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं, इत्तेफाक विश्वास से रखते हैं कि वह एक इंसान हैं और आज खुदा ने उन्हें वह मौका दिया है जो उसके घर का वह निर्माण कर रहे हैं. पूछने पर कारीगरों ने बताया कि उन्हें उस वक्त बहुत कष्ट होता है जब हिंदू और मुस्लिम धर्म के नाम पर एक दूसरे से लड़ते झगड़ते हैं, एक दूसरे के धार्मिक स्थलों को जब तोड़ा जाता है. फिलहाल जहां एक ओर यह मुस्लिम कारीगर एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यह खुद को सौभाग्यशाली भी मान रहे हैं. साहिर लुधियानवी ने शायद इसीलिए कहा है कि तू हिन्दु बनेगा ना मुसलमान बनेगा, इन्सान की औलाद है इन्सान बनेगा.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यहां मुस्लिम बना रहे शिव मंदिर, गर्भ गृह में जल्द विराजेंगे भोलेनाथ

Source link