Last Updated:April 13, 2025, 17:26 ISTKannauj news live hindi today: एक से बढ़कर एक अजगर आपने देखे होंगे लेकिन ऐसा नहीं देखा होगा जहां अजगरों का पूरा परिवार ही….X
अजगर का झुंड देख ग्रामीण रह गए हैरान कन्नौज: लोग जब एक सांप देखकर डर जाते हैं तो सोचिए अगर किसी को सांपों का पूरा कुनबा दिख जाए तो उसकी क्या हालत होगी. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक गांव में ऐसा ही नजारा देखेने को मिला जिसे देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने जब खेतों में एक गहरे गढ्ढे में एक से बढ़कर एक भारी भरकम अजगरों का पूरा कुनबा देखा तो उनके होश उड़ गए.
देर रात किसी ग्रामीण ने अजगर होने की आहट महसूस की जिसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने जब अजगर को खेतों के नीचे मिट्टी में सुरंग से रेस्क्यू शुरू किया तो खुद रेस्क्यू टीम भी हैरान रह गई कि एक नहीं दो नहीं उसमें तीन बड़े-बड़े अजगर मिले. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस क्षेत्र में और भी अजगर निकल सकते हैं. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोकल 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है.
मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र पचोर चौकी क्षेत्र के उमरायपुरवा गांव का बताया जा रहा है. यहां पर गांव वालों ने खेतों में एक अजगर को देखा. इसके बाद गांव वाले डर गए. अजगर खेतों में मिट्टी के नीचे एक बड़े से छेद में जा घुसा. गांव वालों ने अजगर को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन, वह काफी अंदर सुरंग में घुस गया.
वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यूअगजर को देखकर गांव में अफरा-तफरी और डर का माहौल बढ़ता जा रहा था, जिसके बाद गांव वालों ने अजगर को पकड़ने के लिए वन विभाग से संपर्क किया. थोड़ी ही देर में वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने रात में ही रेस्क्यू शुरू किया.
एक के बाद एक निकले कई अगजररात के अंधेरे में रेस्क्यू करने में वन विभाग को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. काफी देर चले रेस्क्यू में जब अगजर खेतों के नीचे मिट्टी के अंदर दिखाई दिया तो वन विभाग की टीम ने एक अजगर को पकड़ा. जब एक अजगर पकड़ा जा रहा था तो उसके पीछे एक और अजगर दिखाई दिया. इसके बाद दूसरे अजगर को भी जब पकड़ा गया तो उसके पीछे तीसरा अजगर दिखाई दिया. ये नजारा देख खुद वन विभाग की टीम सन्न रह गई. स्थानीय ग्रामीणों को अब गांव में और अजगर होने की आशंका है. वन विभाग की टीम तीनों अजगरों को सकुशल अपने साथ लेकर चली गई.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 17:26 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यहां मिला अजगरों का कुनबा, गांव वालों के उड़े होश, रेस्क्यू टीम हैरान