Last Updated:March 18, 2025, 23:55 ISTBook Fair in Amethi: पुस्तक मेले के प्रभारी और पूरी देखरेख करने वाले बीपी सिंह बताते हैं कि यह पुस्तक मेला लोगों की डिमांड के अनुसार लगाया गया है. यहां पर….X
अमेठी जिले में लगा पुस्तक मेलाअमेठी: किताबें जीवन का आधार होती है किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं. ऐसे में अच्छी किताबें को यदि एक जगह खरीदने का मौका मिल जाए तो कौन यह मौका गंवाना चाहेगा. यूपी के अमेठी में भी कुछ ऐसी ही व्यवस्था है अमेठी जिले में बड़ा पुस्तक मेला लगा है जहां 3200 से अधिक किताबें को एक साथ लोगों के लिए रखा गया है. अलग-अलग विषयों पर आधारित किताबों को आप यहां पर सस्ते और काम दाम में खरीद सकते हैं. यहां पर तमाम ऐसी किताबें हैं जो आपको कई ऐसी ज्ञानवर्धक जानकारी देगी जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
खेरौना मैदान में लगा है पुस्तक मेलाअमेठी जिले के खेरौना मैदान में यह पुस्तक मेला लगाया गया है. पुस्तक मेले को लंबे समय तक चलाया जाएगा जिससे लोगों को यहां पर उनकी पसंद की किताबें मिल सकें. पुस्तक मेला सुबह 7 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 तक चलेगा. पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में लोग भी आ रहे हैं और अपनी पसंद की पुस्तक ले जा रहे हैं.
अलग-अलग विषयों पर आधारित है पुस्तकइस पुस्तक में समाज पर आधारित पुस्तक के साथ-साथ स्वस्थ रहने के तरीके, दोस्ती की परिचर्चा, सफल व्यवसाय के मूल मंत्र, पढ़ाई में कैसे बनें सफल और किससे कब और कैसे करें दोस्ती जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई के लिए किताबों के अलावा धर्म ग्रंथ और वेद पुराणों से जुड़ी महत्वपूर्ण पुस्तक यहां पर उपलब्ध हैं. यहां पर मिलने वाली पुस्तकों का दाम बाजारों से बेहद कम है. जो पुस्तक बाजार में आपको 200 से 300 रूपए में मिलेगी वही पुस्तक आपको यहां 50 से 60 और 100 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी.
दैनिक उपयोग की जरूरी चीज भी उपलब्धपुस्तक मेले में पुस्तकों के अलावा पूजन सामग्री के साथ जरूरी चीज भी कम दाम में उपलब्ध हैं जैसे अगरबत्ती, कपूर, हवन सामग्री, गमछा और शालके साथ जड़ी-बूटी से बनाई गई दवाई भी यहां पर लोगों के लिए उपलब्ध है.
लोगों के जीवन को सफल बनाने में होगी सहायकपुस्तक मेले के प्रभारी और पूरी देखरेख करने वाले बीपी सिंह बताते हैं कि यह पुस्तक मेला लोगों की डिमांड के अनुसार लगाया गया है. यहां पर अलग-अलग विषयों पर आधारित 3,200 से अधिक किताबों का संग्रह है. इससे लोग यहां पर अपनी मनपसंद किताबों को खरीद कर उन्हें अपने जीवन की दिशा और दशा को बदल सकते हैं. लोग इन किताबों से तमाम ऐसी जानकारियां सीख सकते हैं जो उनके लिए एक सफल जीवन का मूल मंत्र हो सकती है.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यहां लगा बड़ा पुस्तक मेला, कम खर्च में बनाएं बेहतरीन बुक कलेक्शन