अनमोल कुमार/मुज़फ्फरनगर. जनपद मुजफ्फरनगर में वैसे तो तमाम मंदिर बने हुए हैं, जिनकी अपनी अपनी कई विशेषताएं हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जिससे हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. अपनी विशेषताओं को लेकर यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जो जनपद मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी में बना हुआ है. यह मंदिर शिव भगवान के मंदिर से जाना जाता है.
मंदिर के पुजारी अजय देवराज मिश्रा ने बताया कि यह मंदिर लगभग 50 वर्ष से भी अधिक पुराना है. मंदिर में हर रोज हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. इस शिव मंदिर की विशेषता यह है कि मंदिर में वटवृक्ष के साथ-साथ पीपलेश्वर महादेव भी विराजमान हैं. जिन्हें पूजने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वट वृक्ष और पिपलेश्वर महादेव की पूजा कर सभी भक्त अपने दुखों से छुटकारा पाते हैं.
मंदिर में विराजमान हैं ये देवताभगवान भोलेनाथ के साथ-साथ मंदिर में हनुमान जी, शनि देव भगवान, राम दरबार, व राधा कृष्ण सहित नौ देवियां भी विराजमान हैं. सभी भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद इन सभी भगवान के दर्शन भी करते हैं.
भक्तों की होती है मन्नते पूरीमंदिर के पुजारी का कहना है कि इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ को 16 सोमवार मंदिर में आकर जलाभिषेक करते हैं, तो भगवान भोलेनाथ उन भक्तों की मां की मुरादों को अवश्य पूर्ण करते हैं.
नोट : ( यह खबर मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ 18 लोकल इसकी पुष्टि नहीं करता)
.Tags: Local18, Muzaffarnagar news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 15:58 IST
Source link