यूपी में तेज बारिश से केंद्रीय विद्यालय बना स्विमिंग पूल, पानी में सांप देख स्कूल में कर दी गई छुट्टी

admin

यूपी में तेज बारिश से केंद्रीय विद्यालय बना स्विमिंग पूल, पानी में सांप देख स्कूल में कर दी गई छुट्टी

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में बीते दिनों जमकर मूसलाधार बारिश हुई. इस बारिश से यहां पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय परिसर स्विमिंग पूल में तब्दील हो गया. स्कूल में भरे हुए पानी में सांप और कीड़े दौड़ते हुए नजर आए. ऐसी बातें स्कूली बच्चों के माता-पिता की ओर बताई गई हैं. इटावा में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण ऐसे हालात बन गए हैं कि केंद्रीय विद्यालय में करीब 3 फीट के आसपास लबालब पानी भरा हुआ है. इस वजह से छोटी क्लास में छुट्टी कर दी गई है.

छोटी क्लास के बच्चों की कर दी गई छुट्टीइटावा के केंद्रीय विद्यालय परिसर में व्यापक पैमाने पर पानी भरे होने के कारण बाल वाटिका से लेकर कक्षा एक और दो के स्कूली बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. जहां बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते परीक्षाओं के समय में अब बदलाव किया जा रहा है. जबकि कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूली बच्चों की परीक्षा हो रही है.

जानें कितने बच्चे करते हैं पढ़ाईबता दें कि इटावा के केंद्रीय विद्यालय में करीब 1250 स्कूली छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. ऐसे में बारिश के बाद जल भराव के कारण करीब 300 के आसपास स्कूली बच्चों की परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है. वहीं, अभिभावकों की ओर से बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय परिसर में बारिश के पानी भर जाने के कारण बच्चों को अपने-अपने जूते और कपड़े उतार कर स्कूल में प्रवेश करना पड़ रहा है.स्कूल के प्रधानाचार्य ने दी जानकारीकेंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय सिंह बताते हैं कि दो दिन लगातार व्यापक पैमाने पर हुई भारी बरसात के चलते स्कूल परिसर में पानी भर गया है. जहां स्कूल परिसर में जल भराव के कारण वाटिका से लेकर कक्षा 2 तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है. जब स्कूल परिसर में इस तरह से पानी भरा है. इससे पहले भी कई दफा पानी भरता रहा है. जहां भारी बारिश से केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के लिए मुसीबत का सबब बनता चला आ रहा है.
Tags: Etawa news, Government School, Local18, UP news, UP Rain, UP rain alertFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:45 IST

Source link