वाराणसी. उत्तर प्रदेश में पहली बार वाटर लेजर शो का आयोजन होने जा रहा है. इसका गवाह धर्म नगरी वाराणसी बनेगा. इसके पहले वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर विश्वनाथ गंगा द्वारा पर और चेतसिंह किला के दीवारों पर लेजर शो के जरिए शिव स्तुति और गंगा कथा की कहानी दिखाई जाती है. इस लेजर शो को देश दुनिया से आने वाले पर्यटक काफी पसंद करते हैं. ऐसे में अब वाराणसी आने वाले करोड़ों पर्यटकों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार वाटर लेजर शो की शुरुआत करने जा रही है.
उपनिदेशक पर्यटन विभाग आर के रावत ने बताया कि यह वाटर लेजर शो सावन माह से शुरू हो जाएगा और प्रत्येक दिन गंगा की लहरों पर एक अद्भुत दृश्य लहरों के जरिए दिखाएगा. इसके अंतर्गत वाराणसी के नमो घाट के सामने बीच गंगा में लेजर शो के सारे सिस्टम लगाए जाएंगे जिसे लगाए जाने के बाद गंगा की लहरें शिव स्तुति और गंगा की कथा सुनाएंगी.
देश-विदेश में वाटर लेजर शो है लोकप्रियबताते चले कि वाटर लेजर शो सबसे ज्यादा विदेशों में पसंद किया जाता है. जहां लहरों के साथ अद्भुत आकृतियां एवम साउंड पर्यटकों को काफी लुभाता है. ऐसे में वाराणसी में शुरू होने जा रहा है. यह लेजर शो देश दुनिया से आने वाले लाखों करोड़ों पर्यटकों के लिए वाराणसी में एक अद्भुत आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसके साथ ही बनारस के खूबसूरती को देश दुनिया तक पहुंचाएगा.
.Tags: Hindi news, Hindi samachar, Manikarna Ghat, Up hindi news, Up news live today in hindi, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi news, Yogi Adityanath GovernmentFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 16:58 IST
Source link