Last Updated:March 19, 2025, 23:09 ISTUP Police: यूपी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं.X
फाइल फोटो झांसी: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट आ गया है. साठ हजार (60,000) युवाओं को अब वर्दी पहन कर अपनी जॉइनिंग का इंतजार है. इसके साथ ही युवाओं को अपनी पहली सैलरी का भी इंतजार है. नौकरी की पहली तनख्वाह सबके लिए खास होती है. यूपी पुलिस में सिपाही की नौकरी सबसे पहली सीढ़ी है. इसके बाद समय-समय पर मिलने वाले प्रमोशन के साथ सैलरी बढ़ती है.
कितनी मिलेगी सैलरीयूपी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं. पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फाइनल सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह ₹21,700 (वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200) रुपये सैलरी मिलेगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं मिलती है. जैसे सरकारी नौकरी की सुरक्षा इसके अलावा समय-समय पर उनका प्रमोशन भी होता रहता है. प्रमोशन के साथ ही उनकी सैलरी में भी इजाफा होता है.
जल्द होगी ज्वाइनिंगयूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के बाद आपको प्रमोशन भी मिलते हैं. समय के साथ प्रमोशन मिलने पर रैंक और सैलरी दोनों बढ़ती है. कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI), सब-इंस्पेक्टर (SI) और इंस्पेक्टर जैसे पदों पर आपको प्रमोशन मिलता रहता है. इसके साथ ही कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 60 हजार युवाओं को सिपाही पद पर भर्ती किया है. अब इन सभी का मेडिकल होगा. इसके बाद इन सभी को अलग-अलग जिलों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. ट्रेनिंग के बाद इन सिपाहियों को तैनाती मिलेगी.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 23:09 ISThomeuttar-pradeshयूपी में नए भर्ती होने वाले सिपाहियों की क्या होगी सैलरी, जानें डिटेल्स