यूपी में जानवर भी नहीं सुरक्षित, शख्स ने सारी हदें की पार, बकरी के साथ किया रेप

admin

यूपी में जानवर भी नहीं सुरक्षित, शख्स ने सारी हदें की पार, बकरी के साथ किया रेप

रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने बकरी के साथ दुष्कर्म कर दिया. बकरी मालिक ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पशु क्रूरता की धारा 3 सहित 11 के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

मामला रामपुर के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र के भीतरगांव निवासी शेर सिंह ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. शेर सिंह ने गांव के घेर में बंधी बकरी के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करते समय जब बकरी चिल्लाने लगी, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के आते ही आरोपी भाग गया. बकरी के मालिक ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने आरोपी शेर सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 351(2) और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3 और 11 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. भीतरगांव के निवासी एक युवक ने बताया कि शेर सिंह जब बकरी के साथ गलत काम कर रहा था तब उसे मेरी मां ने देखा था.

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस में 1 लाख नई भर्ती, सीएम योगी का ऐलान, इनके लिए रिजर्व होंगी 20 हजार सीटें

वहीं दूसरा मामला यूपी के देवरिया जिले के भलूआ गांव से आज सामने आया था. जहां कक्षा चार के छात्र हिमांशु कुमार की मौत बकरी के काटने से हो गई. लेकिन परिवार वालों का कहना कुछ और है. परिवार वालों का कहना है कि छात्र को पीलिया जैसी गंभीर बीमारी हुई थी, जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मगर गांव में चर्चा है कि हिंमांशू की मौत बकरी के काटने से ही हुई है. दरअसल, उसके घर में एक बकरी थी जिसे एक कुत्ते ने काट लिया था. इसके बाद छात्र हिमांशु कुमार उस बकरी को खाना खिलाने गया तो बकरी ने भी उसे काट लिया और उसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. गांव में इस बात की चारों तरफ चर्चा है कि गांव के पागल कुत्ते ने पहले बकरी को काटा, जिससे रेबीज जैसा इन्फेक्शन बकरी में फैल गया और बकरी ने छात्र को काट लिया, जिससे कुत्ते का रेबीज बकरी के रेबीज के साथ मिलकर उस छात्र के शरीर में पहुंच गया और इंफेक्शन हो गया और वह छात्र मर गया.
Tags: Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 22:55 IST

Source link