संजय यादव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में यूपी जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत घर में नल का शुद्ध पेयजल पहुंचाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. इस योजना के तहत बाराबंकी जिले के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. जनपद में करीब 4 लाख 35 हजार से अधिक परिवारों को हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष 85 प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा जा चुका है.
मीलों दूर से पानी लाती थीं महिलाएंजल जीवन मिशन योजना का सबसे ज्यादा लाभ जिले की महिलाओं को हुआ है, जिसके कारण जो महिलाएं मीलों दूर जाकर पानी लाने का संघर्ष करती थी, वो अब खत्म हो गई है.अब इस योजना के तहत हर घर में साफ पानी सीधे नल से उनके घर पहुंच रहा है, जिससे महिलाओं को समय की बचत हो रही है.
इस गांव में सभी को मिला नल का कनेक्शनजल जीवन मिशन के लाभार्थियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के प्रयासों से पुरे गांव में नल का कनेक्शन मिल जाने से हम सभी की परेशानियां दूर हो गई हैं. पहले लोगों के घरों में लगे हैंडपंप से गंदा पानी आता था, जिससे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सरकार के प्रयासों से पुरे गांव में नल लग गया है, इससे गांव के सभी लोगों की परेशानियां दूर हो गयी हैं.
अधिशासी अभियंता ने दी जानकारीअधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है. प्रधानमंत्री का विजन है कि लोगों को पेयजल आपूर्ति उपलब्ध हो, जिसके लिए सरकार की तरफ से बाराबंकी जिले को 5 लाख 12 हजार कनेक्शन मिले थे, जिनमें से वर्तमान में 85 प्रतिशत कनेक्शन का कार्य पूरा हो चुका है. अब उनका प्रयास है दिसंबर 2024 तक समस्त पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया जाए, जिससे जनता को काफी लाभ मिलेगा.
Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Local18FIRST PUBLISHED : July 14, 2024, 14:49 IST