यूपी में इजराइल तकनीक से खेती के लिए पौधे हो रहे तैयार, अब किसान होंगे मालामाल

admin

comscore_image

अंजली शर्मा/कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज के उमर्दा में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां इंडो इजराइल तकनीक से मृदा रहित पौधे तैयार किए जाते हैं. साथ ही किसी भी मौसम में पौधे को बड़े ही अत्याधुनिक तरीके से तैयार होते हैं.

यहां के पौधों में उत्पादन क्षमता ज्यादा होती है. वहीं, यहां के पौधों में कीट और रोग नहीं लगता है. क्योंकि यह पौधे मिट्टी से तैयार नहीं होती है. ऐसे में यहां कैसे पौधे तैयार किए जाते हैं, आज हम आपको दिखाएंगे और बताएंगे.

प्लास्टिक की ट्रे में तैयार होते हैं पौधेबता दें कि यहां पौधों को तैयार करने के लिए प्लास्टिक नुमा एक बड़ी ट्रे होती है. जिसमे मिट्टी की जगह तरियाल के बुरादा पर लाइट और वर्मी कुलाइड को भरा जाता है, जो 3 अनुपात 1 अनुपात 1 के रूप में भरा जाता है. जिसके बाद सेमी आटोमेटिक मशीन में लगाकर उसके ऊपरी हिस्से में सीड डाल दी जाती है. जिसके बाद मसीन द्वारा 1-1 सीड को इस ट्रे में भर दिया जाता है. यह मशीन 1 घंटे में करीब 10 हजार बीजों को आसानी से बो देती है.

हाईटेक नर्सरी में तैयार होंगे पौधेजहां ट्रे से अंकुर निकलने के बाद इसको हाईटेक नर्सरी में रख दिया जाता है, जो पूरी तरह से कवर होता है. जिसको मानक के अनुसार तापमान के हिसाब से बनाया जाता है. वहीं, इन पौधों को मिट्टी से करीब 2 फुट की ऊंचाई पर रखा जाता है. साथ ही पानी के फुहारें मशीन द्वारा दिए जाते हैं. यह प्रक्रिया करीब 1 माह तक चलती है, तब यह पौध तैयार हो जाती है.

जानें किस रेट में मिलते हैं पौधेयहां से पौध लेने के लिए किसान सीधे केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. किसान अगर पौधों के बीज देंगे तो उन्हें 1 रुपए प्रतिपौध की दर देनी होती है. वहीं, बिना बीज के पौधों को 2 रुपए प्रति पौध की दर से देनी होती है. किसान जिस भी मौसम में अपनी पौध तैयार करना चाहते हैं, तो उसके लिए वह पहले से बुकिंग करके आर्डर दे सकते हैं. एक महीने के अंतराल में किसान को उनकी यहां पर तैयार पौध मिल जाएगी.

जानें क्या बोले अधिकारीजिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि यहां पर अत्यधिक इंडो इजराइल तकनीक से मृदा रहित पौध तैयार की जाती है. यहां की पौध में कीट व रोग नहीं लगता है. पौध तैयार करने में मिट्टी का प्रयोग नहीं किया जाता है. हमारे यहां किसान ऑर्डर देकर भी अपने मन माफिक पौध तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए एक माह का समय लगता है.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:49 IST

Source link