यूपी में हिंदू लड़की के मुस्लिम से शादी पर बवाल, कार्ड हुआ वायरल तो सड़कों पर निकले लोग, जानें मामला

admin

comscore_image

वसीम अहमद /अलीगढ़.उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी के बाद होने वाला आशीर्वाद समारोह विरोध के बीच रद्द कर दिया गया. दरअसल आपको बता दें कि समारोह का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अलीगढ़ मे बवाल मच गया. क्योंकि कार्ड में हिंदू युवती के साथ गैर समुदाय के युवक का नाम देखा तो तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इसके विरोध में उत्तर आए और जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया.

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ शहर के एक हिंदू कारोबारी परिवार की युवती ने मुस्लिम लड़के से मार्च माह में शादी कर ली थी. दरअसल दोनों विदेश में साथ रहते हैं  और वहीं जॉब करते हैं. अब दोनों परिवार इस शादी के बाद आशीर्वाद समारोह करने जा रहे थे. जिसे लेकर लड़की पक्ष में 21 दिसंबर को होटल में कार्यक्रम तयकर निमंत्रण वितरण करना शुरू कर दिया. कार्ड बांटने के साथ जब युवती के साथ मुस्लिम लड़के का नाम देखा गया, तो अलीगढ़ के तमाम हिंदू वादी संगठनों से जुड़े लोग इसके विरोध में आ गए. सोशल मीडिया पर कार्ड के साथ विरोध संबंधी पोस्ट भी वायरल होने लगी.

सोशल मीडिया पर सीधी चेतावनी दी गई कि शहर में सार्वजनिक तौर पर इस तरह का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा. आयोजन स्थल पर पहुंचकर विरोध करने तक की चेतावनी दी गई. इसके बाद जब अलीगढ़ पुलिस को इस बारे में पता चला कि दोनों बचपन से साथ पड़े और दोनों में रिश्तों के बाद अब बात शादी तक पहुंची है. तो पुलिस ने हिंदू वादी संगठनों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह लोग नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने इस विवाह के आशीर्वाद समारोह  के विरोध में मार्च निकालकर अलीगढ़ एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा.

हिंदू संगठन के तमाम पदाधिकारी ने अलीगढ़ के जवाहर पार्क से मार्च निकाला और कलेक्ट पहुंचकर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा. कलेक्ट में ज्ञापन देने के दौरान अलीगढ़ की पूर्व महापौर शकुंतला भारती भी मौजूद रहीं. पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि यह प्रोग्राम किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.

जानकारी देते हुए अलीगढ़ एडीएम सिटी अमित कुमार बट ने बताया कि हिंदू संगठनों की ओर से दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लिया जा रहा है हर स्थिति पर नजर रखते हुए जानकारी जुटाई जा रही है.

इस पूरे हंगामा के बाद युवती के परिवार की ओर से आयोजन स्थगित किए जाने के संबंध मे एक ई कार्ड अपने संबंधियों को भेजो जाने लगा.  जिसमें संबंधियों के लिए यह संदेश था कि हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि 21 दिसंबर 2024 को जीटी रोड के होटल में हमारा कार्यक्रम अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया गया है .हम किसी भी असुविधा के लिए  माफी मांगते हैं.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 12:35 IST

Source link