यूपी में ‘चटोरी गली’ के नाम से मशहूर होगी ये जगह, मिलेगा हर जायके का दमदार स्वाद, जानें नगर-निगम का प्लान

admin

यूपी में 'चटोरी गली' के नाम से मशहूर होगी ये जगह, मिलेगा हर जायके का दमदार स्वाद, जानें नगर-निगम का प्लान



रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुरी लोग खाने-पीने के बड़े शौकीन होते हैं. शहर में जायके का स्वाद लेने के लिए लोगों की रुचि कुछ ज्यादा ही बढ़ती जा रही है. शहर के जायके को संजो के रखने के लिए नगर निगम एक अनोखा काम करने जा रहा है. शहर के बीचो-बीच एक ऐसी गली होगी, जहां खाने-पीने की सब कुछ एक ही जगह पर मौजूद रहेगी. इस चटपटी गली को नगर निगम विकसित करेगा और हर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा. शहर में मौजूद इंदिरा बाल बिहारी ऐसी जगह है. जहां हर एक वैरायटी और हर जायका लोगों को मिल जाता है.अब शहर के इंदिरा बाल विहार को ही नगर निगम जल्द मॉडर्न चटोरी गली के तर्ज पर विकसित करेगा. इसके लिए नगर निगम ने DPR शासन को भेज दिया है. यहां की सड़क चौड़ी होगी, पार्क का सुंदरीकरण होगा, साथ ही कई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा. शासन के द्वारा जैसे ही इसकी मंजूरी मिलेगी नगर निगम इस काम को पूरा कराकर विकसित करेगा. फिर इंदिरा बाल बिहार को लोग चटोरी गली के नाम से जानने लगेंगे.कैसी होगी व्यवस्थाशहर को स्मार्ट सिटी बनने की कड़ी में इंदिरा बाल बिहार को जल्दी मॉडल तरीके से विकसित किया जाएगा. इसे चटोरी गली के नाम से जाना जाएगा. यहां पर वेंडर को सही तरीके से दुकान एलौट किया जाएगा. साथ ही इन्फॉर्म मुहईया कराई जाएगी वहीं यहां पर आने वाले लोगों के लिए किसी तरह की सुविधा न हो इसकी भी निगम पूरी व्यवस्था करेगा.जल्द शुरू होगा कामनगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि यहां पर पार्क का सुंदरीकरण कर इसे परिवर्तित कर दिया जाएगा. छोटी-छोटी दुकानें आवंटित होंगे पार्क में अच्छे से बैठने की व्यवस्था की जाएगी. बाल विहार को चटोरी गली के रूप में विकसित करने के लिए शासन को DPR भेजा गया है. मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा..FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 16:07 IST



Source link