यूपी में छेदी लाल के शेक का जलवा, कई फ्लेवर्स में होता है तैयार, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद

admin

क्या नमक से घर भी चमक सकता है? यह खाने का स्वाद ही नहीं, पैसे भी बचाता है

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 11:58 ISTLucknow Famous Chhedi Lal Shake: लखनऊ के हजरतगंज में स्थित छेदीलाल का शेक बेहद प्रसिद्ध है. ताजे फलों से बने शेक और फालूदा के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. दोपहर से रात 11 बजे तक दुकान खुली रहती है. छेदीलाल का श…और पढ़ेंX

छेदन लाल शेक एंड जूसहाइलाइट्सलखनऊ के हजरतगंज में छेदीलाल का शेक प्रसिद्ध है.छेदीलाल के शेक कई फ्लेवर्स में उपलब्ध हैं.दुकान दोपहर 12 से रात 11 बजे तक खुली रहती है.लखनऊ : छेदीलाल का शेक पूरे लखनऊ में प्रसिद्ध है. छेदीलाल के शेक की यह दुकान लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित है. यहां पर दोपहर से ही शेक पीने वाले प्रेमियों का मेला लग जाता है. यहां का शेक ऐसा है, जो भी एक बार यहां का शेक पी लेता है, वह दोबारा यहीं का शेक पीने जरूर आता है. छेदीलाल के यहां गर्मी के साथ ठंडी में भी शेक पीने वालों का तांता लगा रहता है. छेदीलाल पिछले कई दशकों से लखनऊ के लोगों को उनकी पसंद का शेक पिला रहे हैं. छेदीलाल का शेख बिल्कुल शुद्ध और ताज होता है. यही कारण है कि लोग एक बार यहां से  शेक पीने के बाद इसके दीवाने हो जाते हैं. इस जूस को पीने के लिए कई जिलों से लोग आते हैं.

कई तरह के फ्लेवर्स में शेक हैं मौजूद 

हजरतगंज के छेदीलाल के यहां शेक की कंपनी है. यहां पर कई तरीके के जूस और शेक मिलते हैं. यहां का सेक ऐसा कि जो आपको पूरे लखनऊ में और कहीं नहीं मिल सकता है. छेदीलाल का शेक कई फ्लेवर्स में आता है. ग्राहक जिस फ्लेवर की डिमांड करता है, उसी फ्लेवर का शेक उसको मिलता है. इसके साथ ही छेदीलाल के यहां बिल्कुल ताजे फलों का जूस भी मिलता है. यहीं हम बात करें गर्मियों की तो छेदीलाल का फालूदा भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां का फालूदा खाने के लिए लोग दूर- दराज से चले आते हैं. इनकी दुकान दोपहर 12:00 से लेकर रात 11:00 बजे तक खुली रहती है.

क्या कहते हैं शेक पीने के प्रेमी 

छेदीलाल के शेख का जादू लखनऊ के लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. यहां के शेक का खुमार ऐसा कि जिसको एक बार चढ़ता है, दोबारा उतरता नहीं है. इसी कड़ी में हम यहां रिजू पांडेय से जब बात करते हैं तो उन्होंने बताया कि वह लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं और उन्हें यहां का शेक बहुत पसंद है. वह अक्सर यहां का शेक पीने के लिए चली आती हैं. रिजू अपनी बातचीत में बताती हैं कि उनके साथ उनके दोस्त भी छेदीलाल का शेक बहुत पसंद करते हैं.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 11:58 ISThomelifestyleयूपी में छेदी लाल के शेक का जलवा, कई फ्लेवर्स में होता है तैयार, गजब का स्वाद

Source link