Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 09, 2025, 06:09 ISTSultanpur Famous Sherwani Shop: यूपी के सुलातनपुर में राजघराना नाम से एक फेसम शेरवानी की दुकान है. यहां आप 5500 रुपए से लेकर 50000 रुपए तक की शेरवानी खरीद सकते हैं. यहां आपको बॉलीवुड स्टाइल वाली भी शेरवानी आपको…और पढ़ेंX
विभिन्न प्रकार की शेरवानी दिखाता दुकानदार हाइलाइट्ससुलतानपुर में राजघराना शेरवानी की दुकान प्रसिद्ध है.यहां 5500 से 50000 तक की शेरवानी मिलती है.बॉलीवुड स्टाइल की शेरवानी भी उपलब्ध है.सुलतानपुर: इस समय लगन का सीजन तेजी से चल रहा है. साथ ही शादी विवाह के कार्यक्रम भी अपने सवाब पर हैं. ऐसे में दूल्हा लोग अपने शेरवानी के लिए अच्छे दुकान की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपको सुलतानपुर की ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे. जहां पर आप 25 प्रकार की शेरवानी खरीद सकते हैं. जो किफायती दामों में लोगों के लिए उपलब्ध है. यह दुकान शेरवानी के लिए काफी फेमस है. यहां पर शेरवानी खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
यहां खरीदें 25 प्रकार की शेरवानी
सुलतानपुर के बस अड्डा स्थित राजघराना के नाम से यह दुकान सुलतानपुर समेत आसपास के जिलों में भी अपनी शेरवानी के लिए फेमस है. इस राजघराना के दुकानदार मोहम्मद सलमान ने लोकेल 18 से बताया कि उनके पास कई तरह की शेरवानी उपलब्ध हैं, जिसमें राजस्थानी शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न शेरवानी, श्रग शेरवानी, जोधपुरी सूट और जोधपुरी श्रग सूट समेत कई प्रकार की बेहतरीन शेरवानी उपलब्ध है. जिसकी कीमत 5500 रुपए से शुरू होकर 50,000 रुपए तक है.
खुद भी बनाते हैं शेरवानी
वैसे तो 50% शेरवानी सलमान बाहर से ट्रेडिंग के हिसाब से मंगवाते हैं, लेकिन इसके अलावा 50% शेरवानी खुद भी अपने कारखाने में तैयार करवाते हैं. इसके लिए उन्होंने बाहर के डिजाइनर हायर कर रखे हैं, जो कई तरह की शेरवानी बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं.
दूल्हे के अन्य सामान भी हैं उपलब्ध
दुकानदार मोहम्मद सलमान ने बताया कि उनके पास शेरवानी के अलावा कोट-पैंट है. जिसकी कीमत 3500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक है. यहां ब्लेजर जिसकी कीमत 200 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक है. इसके साथ ही दूल्हे के लिए टोपी, मौर, माला, जूता आदि सामान भी उपलब्ध है. दूल्हे का श्रृंगार के समान के साथ-साथ बारातियों के लिए भी राजघराना दुकान पर सारे सामान किफायती दामों में आपको मिल जाएंगे.
बालीवुड डिजाइन की शेरवानी भी है उपलब्ध
लोकल 18 से बात करते हुए दुकानदार ने बताया कि इस दुकान में आपको बॉलीवुड के प्रसिद्ध डिजाइनर शेरवानी से मिलते-जुलते शेरवानी भी मिल जाएंगे. यही कस्टमर को सबसे ज्यादा पसंद भी आती है. साथ ही ये दुकान आपके बजट के हिसाब से भी है. यहां हर तरह की शेरवानी मिलती है. अगर कम दाम में वैरायटी चाहिए तो वो भी उपलब्ध है. हालांकि डिजाइनर शेरवानी के लिए आपको अपनी जेब पर बोझ बढ़ाना पड़ेगा.
जानें दुकान की लोकेशन
अगर आप भी दूल्हे के लिए शेरवानी, कोट, पेंट, ब्लेजर या फिर बारातियों के लिए टोपी आदि सामान खरीदना चाहते हैं तो आपको सुलतानपुर शहर स्थित डीएम आवास के सामने यह दुकान राजघराना के नाम से मिल जाएगी.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 09, 2025, 06:09 ISThomelifestyleयूपी में बॉलीवुड स्टाइल की शेरवानी की धूम, पहनते ही सालियों का भी आ जाएगा दिल