यूपी में अब गाय पालने वाले होंगे मालामाल, इस योजना के तहत सरकार देगी 50% की सब्सिडी, पालनी होंगी सिर्फ 25 गायें

admin

यूपी में गाय पालने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, आ गई 62 लाख की ये योजना

Last Updated:February 27, 2025, 10:37 ISTUP Nandani Krishak Samriddhi Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत अच्छी पहल की है. इस योजना के तहत स्वदेशी गायों की मिनी गोशालाएं स्थापित कराएगा. लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सरकार से अनुदान …और पढ़ेंइस गाय को पालने पर मालामाल हो जाएंगे किसान।हाइलाइट्सनंदनी कृषक समृद्धि योजना से किसानों को 50% अनुदान मिलेगा.योजना के तहत 25 स्वदेशी गायें पालनी होंगी.आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अच्छी पहल की है. पशुपालन विभाग नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत स्वदेशी गायों की मिनी गोशालाएं स्थापित कराएगा. स्वदेशी गाय पालन से किसान मालामाल हो जाएंगे. किसानों को सिर्फ 15 प्रतिशत धनराशि ही लगानी होगी. लाभार्थियों को 50 प्रतिशत सरकार से अनुदान मिलेगा. 35 प्रतिशत धनराशि बैंक लोन करके लाभार्थी को देगी.

जानें कितनी पालनी होंगी गाय

नंदनी कृषक समृद्धि योजना के तहत स्वदेशी गाय साहीवाल, गिर और थारपारकर गोशाला बनाने के लिए 25 गायें पालनी होंगी. यह योजना 62.50 लाख रुपए की है. योजना का लाभ लेने के लिए दो एकड़ जमीन होनी चाहिए. कैटल शेड पशुपालन विभाग के नक्शे के मुताबिक बनेगा. लाभार्थी को योजना में 15 प्रतिशत धनराशि बैंक खाते में देनी होगी. 35 प्रतिशत धनराशि का बैंक लोन हो जाएगा. 50 प्रतिशत धनराशि सरकार सब्सिडी के तौर पर लाभार्थियों को मिलेगी.

इस योजना में अधिकतम सब्सिडी 31.25 लाख रुपए मिलेगी. लाभार्थी यदि जमीन किराए पर लेता है, तो अनुबंध 7 साल का होना चाहिए. इसी योजना में लाभार्थी के पास दूसरा विकल्प भी है. यदि लाभार्थी गंगातीरी स्वदेशी 5 गायें पालता है, तो 20 गाय ही पालनी ही होगी. दूसरे विकल्प में यह योजना 61 लाख रुपए की हो जाएगी.

इस योजना के तहत पालनी होंगी 10 गाय

नंदनी कृषक समृद्धि मिनी योजना में लाभार्थी को 10 गाय पालनी होंगी. यह योजना 23.60 लाख रुपए की है. इस योजना में भी लाभार्थी को 50% प्रतिशत ही अधिकतम 11.80 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी. इसके लिए लाभार्थी के पास एक एकड़ भूमि होनी चाहिए. सब्सिडी दो सामान किस्तों में मिलेगी. इन योजनाओं के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. शर्त यह है कि कामधेनु योजना का आवेदक ने लाभ नहीं लिया हो किसान खेती के साथ पशुपालक करके इस योजना के माध्यम से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

जानें कितना मिला है लक्ष्य

मुरादाबाद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कंसल ने बताया कि जिले में नंद वाया दुग्ध मिशन के तहत नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 5 और नंदिनी कृषक समृद्धि मिनी योजना के तहत चार इकाइयां स्थापित करने का लक्ष्य मिला है. किसानों को साहीवाल, गिर और थारपारकर गायें होंगी. दोनों योजनाओं के लिए आवेदन पत्र विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालय से मिलेगा. गोशाला बनाने वाले लाभार्थी गाय के दूध से अन्य उत्पाद बनाकर अपना ब्रांड भी बना सकते हैं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 27, 2025, 10:37 ISThomeagricultureयूपी में गाय पालने वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, आ गई 62 लाख की ये योजना

Source link