Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 09:48 ISTमुरादाबाद मंडल की 1,192 शराब की दुकानों का ई-लाटरी सिस्टम से आवंटन होगा. अब अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बीयर भी मिलेगा. ई-लाटरी सिस्टम में भाग लेने के लिए लोग 17 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं.ई-लॉटरी से मिलेंगी दुकानें।हाइलाइट्समुरादाबाद में 1,192 शराब की दुकानों का ई-लाटरी से आवंटन होगा.17 फरवरी से ई-लाटरी के लिए आवेदन शुरू होंगे.अंग्रेजी शराब की दुकानों पर अब बीयर भी मिलेगी.मुरादाबाद मंडल की 1,192 शराब की दुकानों का ई-लाटरी सिस्टम से आवंटन होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. पिछले साल में बेची गई शराब से दस प्रतिशत अधिक शराब इस बार दुकानदारों को बेचनी होगी. अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों को कम्पोजिट किया है. ई-लाटरी सिस्टम में भाग लेने के लिए लोग 17 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करते समय उन्हें फीस भी जमा करनी होगी. अगर आवेदन करने वाले को दुकान नहीं भी मिलती है, तो उनके फीस के रुपये वापस नहीं किए जाएंगे.
10 प्रतिशत खपत बढ़ाकर दी जाएगी दुकान
अब अंग्रेजी, देशी शराब के साथ-साथ बीयर की अलग-अलग दस प्रतिशत खपत बढ़ाकर दी जाएगी. अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों अलग-अलग दुकानें होती थी, लेकिन अब अंग्रेजी शराब की दुकान पर लोगों को बीयर भी मिल जाएगी. यह व्यवस्था नई शराब नीति के तहत की गई है. इस नीति से प्रत्येक जिले में शराब की दुकानों की संख्या कम हो जाएगी. अब तक मुरादाबाद जिले में बीयर और अंग्रेजी शराब की 137 दुकानें थी, लेकिन अब इन्हें कम्पोजिट करके 105 कर दिया गया है. अब मंडल की सभी शराब की दुकानों की ई-लाटरी होनी है.
रजिस्ट्रेशन हुए शुरू
इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए. रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक नंबर मिलेगा. उससे सभी दुकानों की लिस्ट मिल जाएगी. इसके बाद 17 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा. कोई भी 27 जनवरी तक फीस जमा करके आवेदन कर सकता है. 6 मार्च को सभी के सामने लाटरी होगी और जिसके नाम भी दुकान का आवंटन होगा उसे 11 मार्च तक रुपये जमा करने होंगे.
Location :Moradabad,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 09:42 ISThomeuttar-pradeshयूपी में आप भी खोल सकेंगे शराब की दुकान, ऐसे करें आवेदन