यूपी में 30 नवंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला, इतनी मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल

admin

News18 हिंदी - Hindi News



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: रोजगार की तलाश करने शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. मुरादाबाद में 30 नवंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कांठ रोड में सुबह 10 बजे अप्रेंटिसशिप रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारत की प्रसिद्ध अधिष्ठान कंपनियां युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मुहैया कराएंगी.

राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें 18 वर्ष से 26 वर्ष तक के युवा प्रतिभा कर सकते हैं. इसके साथ ही इन युवाओं को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार दिया जाएगा. इसमें 10 हज़ार से लेकर 22 हज़ार तक सैलरी अलग-अलग नौकरी के हिसाब से दिलाई जाएगी.

यह कंपनियां होंगी शामिलरोजगार मेले में मोथेरसुन सुमी सिस्टम लिमिटेड नोएडा, ग्रेनो इंडिया लिमिटेड नोएडा, टाटा मोटर्स पंतनगर उत्तराखंड, डिक्सन इलेक्ट्रॉनिक्स पीवीटी लिमिटेड नोएडा, जीनस पेपर एंड बोर्ड लिमिटेड मुरादाबाद, त्रिवेणी इंग्ग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुरादाबाद, डिजाइन को दिल्ली रोड मुरादाबाद, सोलर पैनल पीवीटी लिमिटेड मुरादाबाद, इत्यादि कंपनी युवाओं के साक्षात्कार के आधार पर रोजगार देंगी.

यह रहेगी क्वालिफिकेशनइलेक्ट्रीशियन, फिटर इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक मोटर मैकेनिक डीजल मैकेनिक वेल्डर प्लंबर टर्नर मशीनिस्ट वायरमैन यदि व्यवसाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. विभाग द्वारा इस मेले के लिए सभी प्रक्रिया को पूरी कर लिया गया है.इसके साथ ही वह हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट के साथ आईटीआई के दस्तावेज साथ लेकर जाएं.
.Tags: Job, Local18, Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 09:54 IST



Source link