लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नया फेरबदल करते हुए सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इसमें अंबेडकर नगर, देवरिया, कासगंज, अमेठी और जौनपुर समेत 9 जिलों के एसपी का ट्रांसफर किया गया है. वहीं अपर्णा रजत कौशिक, प्राची सिंह समेत कई महिला आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग मिली है. अपर्णा रजत कौशिक और अंकिता शर्मा को जिले में एसपी बनाया गया है. इसमें कासगंज की एसपी अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.जानकारी के अनुसार जौनपुर के एसपी अजय पाल का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट के पद पर ट्रांसफर किया गया है. केशव कुमार लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे; उनको अंबेडकर नगर का एसपी बनाया गया है. अम्बेडकरनगर एसपी डॉ. कौस्तुभ को जौनपुर का एसपी बनाया है.FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 22:24 IST