लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने शुक्रवार की देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इसमें डीआईजी और एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. नए आदेश के मुताबिक, मऊ, सीतापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं.
यूपी सरकार की ओर से देर रात जारी आदेश के मुताबिक, सुलतानपुर में तैनात विपिन कुमार मिश्रा की तैनाती चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में डीआईजी के रूप में कर दी गई है. वहीं चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा में तैनात आईपीएस अधिकारी एसके भगत को पुलिस महानिरीक्षक भवन एवं कल्याण मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. वहीं आईपीएस राकेश प्रकाश सिंह को सीतापुर से ट्रांसफर करके मीरजापुर का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है.
इसके अलावा मऊ के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को सीतापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वहीं सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से तैनात आईपीएस अविनाश पांडे को चंद्रभान की जगह मऊ का एसपी नियुक्त किया गया है. मिर्जापुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर तैनात आईपीएस आरके भरद्वाज को बस्ती परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है. जबकि बस्ती के पुलिस महानिरीक्षक मोदक राजेश डी राव को लखनऊ सीबीसीआईडी पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनाती दी गई है.
वहीं वर्तमान में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र में तैनात अमरेंद्र प्रसाद सिंह को अयोध्या परिक्षेत्र का पुलिस उप महानिरीक्षक नयिुक्त किया गया है. अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात आईपीएस कवीन्द्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में बतौर पुलिस महानिरीक्षक तैनाती दी गई है.
सिद्धार्थ नगर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात आईपीएस यशवीर सिंह को सोनभद्र का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमार आनंद को सोनभद्र जिले का कप्तान बना कर भेजा गया है. आईपीएस सूर्यकांत त्रिपाठी की वर्तमान तैनाती मेरठ में सेनानायक 44 वीं वाहिनी पीएसी में है. उन्हें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी बनाकर भेजा गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IPS Transfer, UP police, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 09:19 IST
Source link