यूपी लोकसभा उपचुनाव: रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा नहीं, ये हैं सपा के प्रत्याशी

admin

यूपी लोकसभा उपचुनाव: रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा नहीं, ये हैं सपा के प्रत्याशी



रामपुर. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने रामपुर सीट से आसिम रजा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और विधायक आजम खान ने सोमवार को खुद सपा जिला कार्यालय पर उनके नाम की घोषणा की. इससे पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा के नाम की चर्चा चल रही थी. दरअसल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीतापुर जेल में बंद रहे आजम खान के बीच नाराजगी की खबर आ रही थी. इसके बाद पिछले दिनों अखिलेश यादव ने सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट आजम खान से मुलाकात की. ढाई घंटे तक चली इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा के लिए आजम खान को अधिकृत किया था.सोमवार यानी 6 जून को नामांकन के आखिरी दिन आजम खान ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर खुद आसिम रजा के नाम का ऐलान किया। इससे पहले आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा के चुनाव लड़ने की चर्च थी. लेकिन सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए आसिम रजा को टिकट दिया गया. आसिम रजा आजम खान के करीबी माने जाते हैं. दरअसल, आजम ने आसिम रजा को सामने कर परिवारवाद के आरोपों को दरकिनार कर  दिया है.बता दें कि रामपुर सीट से बीजेपी की तरफ से घनश्याम लोधी ने अपना नामांकन किया है. उनका मुकाबला आसिम रजा से हैं. ऐसा माना जाता है कि रामपुर आजम खान का गढ़ है. अब सवाल ये है कि क्या जेल से बाहर आने के बाद आजम इस उपचुनाव को जीत कर अपनी बादशाहत कायम करेंगे या बीजेपी इस सीट पर कब्ज़ा कर 2024 में एक मजबूत सन्देश देगी।ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 06, 2022, 14:29 IST



Source link