Last Updated:April 02, 2025, 05:34 ISTGorakhpur University: यूपी के गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीटेक एआई, एमटेक और एमसीए जल्द ही शुरू होने हो सकते हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अप्रैल के पहले सप्ताह में विद्या परिषद की बैठक बुलाई है. अगर सब क…और पढ़ेंX
मंजूरी मिलने के बाद ‘कार्य परिषद में अंतिम स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा. हाइलाइट्सगोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीटेक AI, एमटेक और एमसीए कोर्स शुरू होंगे.नए कोर्सों में दाखिले जुलाई से शुरू होंगे.तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, 60 सीटें बीटेक AI के लिए.गोरखपुर: यूपी का दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. जल्द ही यहां ‘बीटेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), एमटेक (कंप्यूटर साइंस) और एमसीए जैसे आधुनिक कोर्स शुरू किए जाएंगे. ये सभी पाठ्यक्रम ‘बोर्ड ऑफ स्टडीज’ से मंजूरी पा चुके हैं और अब इन्हें विद्या परिषद की बैठक में स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा. अगर वहां से हरी झंडी मिलती है, तो नए सत्र (जुलाई) से इन कोर्सों में एडमिशन शुरू हो जाएगा.
तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अभी तक ‘एमटेक और एमसीए’ पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं थे. इन दोनों कोर्सों के लिए 20-20 सीटें तय की गई हैं. वहीं, बीटेक के छात्रों को अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में भी विशेषज्ञता हासिल करने का अवसर मिलेगा. शुरुआती चरण में बीटेक AI की 60 सीटें होंगी. इन सभी कोर्सों का संचालन इंजीनियरिंग डिपार्मेंट के अंतर्गत किया जाएगा.
कॉमर्स और होटल मैनेजमेंट में भी नए कोर्स
1- कैपिटल मार्केट पर पीजी डिप्लोमा2- जीएसटी पर सर्टिफिकेट कोर्स3– होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में पीजी कोर्स
नए सत्र से शुरू होगा एडमिशन
विश्वविद्यालय प्रशासन ने ‘अप्रैल के पहले सप्ताह में विद्या परिषद की बैठक’ बुलाई है. जहां इन सभी पाठ्यक्रमों का प्रस्ताव रखा जाएगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ‘कार्य परिषद में अंतिम स्वीकृति के लिए पेश किया जाएगा. अगर सबकुछ तय योजना के तहत चलता है, तो जुलाई से इन कोर्सों में दाखिले शुरू हो जाएंगे.
गोरखपुर में तकनीकी शिक्षा का विस्तार
गोरखपुर जैसे शहर में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग’ जैसे आधुनिक कोर्स की शुरुआत यहां के छात्रों को नए अवसर देगी. कुलपति प्रो. पूनम टंडन के अनुसार नए पाठ्यक्रमों को लेकर विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है. ये कोर्स विद्यार्थियों के करियर को नई दिशा देंगे. अगर आप भी तकनीकी या व्यावसायिक शिक्षा में रुचि रखते हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :April 02, 2025, 05:31 ISThomecareerगोरखपुर यूनिवर्सिटी में नए कोर्स की सौगात,बीटेक AI और एमटेक की पढ़ाई होगी शूरू