यूपी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन में जीती 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, हर तरफ हो रही चर्चा

admin

यूपी की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन में जीती 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, हर तरफ हो रही चर्चा

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की एक और बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. गाजीपुर में रहने वाली तृप्ति सिंह ने अपने ज्ञान और समर्पण से भारत की विद्वता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. मुहम्मदाबाद तहसील के कुंडेसर गांव से संबंध रखने वाली तृप्ति को ब्रिटिश सरकार की ओर से स्कॉलरशिप मिली है.

तृप्ति लंदन को वारविक विश्वविद्यालय में ग्लोबल सस्टेनेबल डेवलपमेंट के क्षेत्र में रिसर्च के लिए 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है. इस स्कॉलरशिप में उनके पूरे रिसर्च कार्यकाल के दौरान ट्यूशन फीस, रहने-खाने का खर्चा, यात्रा, भोजन, और स्वास्थ्य बीमा जैसे सभी खर्च शामिल हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय विद्वता का परचमयह स्कॉलरशिप पूरे देश में केवल एक छात्र को ही मिलती है, और इस प्रतिष्ठित सीट के लिए कई योग्य उम्मीदवारों के बीच प्रतिस्पर्धा थी. लेकिन अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता और सोशियोलॉजी में सात वर्षों के गहरे अनुभव के कारण, तृप्ति ने इस अवसर पर अपनी छाप छोड़ी. केंद्रीय नीति अनुसंधान और यूनिसेफ जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ कार्य का अनुभव उनकी इस यात्रा में सहायक साबित हुआ.

अब तक शानदार रहा करियरशिक्षा के प्रति तृप्ति का समर्पण हमेशा से उल्लेखनीय रहा है. उन्होंने नोएडा के विश्व भारती पब्लिक स्कूल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की, जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करते हुए उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इसके बाद मुम्बई विश्वविद्यालय से सोशियोलॉजी में मास्टर्स कर, वे समाज और विकास से जुड़े मुद्दों की समझ को और गहरा करने में सफल रहीं. तृप्ति रिवरडेल ग्लोबल स्कूल, जयनगर मुहम्मदाबाद की फाउंडर मेम्बर भी हैं, जहां वे अन्य विद्यार्थियों को अपने सपनों का पीछा करने की प्रेरणा देती हैं.

लगन और मेहनत का मंत्रतृप्ति का मानना है कि “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मेहनत और लगन से किया गया हर प्रयास आपको मंजिल की ओर ले जाता है. ” उनके इस समर्पण ने गाजीपुर के साथ-साथ पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 07:18 IST

Source link