यूपी के नौजवानों में देश के सपनों, संकल्पों को नई उड़ान देने का सामर्थ्य, यूपी इन्वेस्टर समिट में बोले पीएम मोदी

admin

यूपी के नौजवानों में देश के सपनों, संकल्पों को नई उड़ान देने का सामर्थ्य, यूपी इन्वेस्टर समिट में बोले पीएम मोदी



लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा करने के लिए निवेशकों का धन्यवाद करता हूं. आपके सपनों और संकल्पों को नई ऊंचाई, नई उड़ान देने का सामर्थ्य उत्तर प्रदेश के नौजवानों में है. उन्होंने कहा कि बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से, 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड FDI आया है. हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे हैं. आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता वाला देश है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं, एक सांसद के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता, मोह नहीं छोड़ सकता. आप लोग बहुत व्यस्त होते हैं परन्तु कभी समय निकालकर मेरी काशी देखकर आइए. काशी बहुत बदल गई है.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया आज जिस भरोसेमंद साथी को तलाश रही है, उस पर खरा उतरने का सामर्थ्य सिर्फ हमारे लोकतांत्रिक भारत के पास है. दुनिया आज भारत के पोटेंशियल को देख रही है और भारत की परफॉर्मेंस की भी सराहना कर रही है. हमारे पास वो सामर्थ्य है कि कोरोना काल में भी भारत रुका नहीं बल्कि रिफॉर्म्स की रफ्तार को और बढ़ा दिया. अब हम G20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. आज भारत ग्लोबल रिटेल इंडेक्स में दूसरे नंबर पर है. दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंस्यूमर देश है. पीएम मोदी ने बताया कि बीते साल दुनिया के 100 से अधिक देशों से 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड एफडीआई आया है. भारत ने बीते वित्तीय वर्ष में 417 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मर्केंडाइज एक्सपोर्ट करके नया रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई परियोजनाओं के कार्य को आगे बढ़ाने के दृश्य से ये कार्यक्रम यहां प्रारंभ हो रहा है. 2018 में प्रथम इन्वेस्टर समिट के समय हमें 4 लाख 68 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे. जिसमें से 5 वर्षों के दौरान 3 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव को जमीनी स्तर पर उतारने में हमें मदद मिली.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में कभी विश्व में 142वें नंबर पर था जो अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 62वें नंबर पर आकर खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या के मामले में तो उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. कौशल और संसाधनों के मामले में भी उत्तर प्रदेश किसी से कम नहीं है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सभी को पूरा सहयोग योगी सरकार से प्राप्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Investor Summit, Lucknow news, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 13:10 IST



Source link